kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 24 February 2017

पुलिस संरक्षण में चल रहा जिस्म फरोशी का धन्धा


जौनपुर। नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस संरक्षण में विगत कई माह से धड़ल्ले से जिस्म फरोशी का धन्धा फलता-फूलता नजर आ रहा है। बेबस क्षेत्रवासी चाहकर भी विरोध नही कर पा रहे है।
एक तरफ जहाँ उनकी बहन-बेटियों को फब्की का शिकार होना पड रहा है। वही पडोसी मुहल्लेवासियों द्वारा उन्हे खुद बहुत कुछ सहना एवं सुनना पडता है। बलुआघाट, सिपाह, ताडतला तथा ओलन्दगंज मोहल्लो में पुलिस के संरक्षण में खुलेआम जिस्म फरोशी का धन्धा चलता नजर आ रहा है। जहाँ दूरदराज से पुरूषों की आवा-जाही बेखौफ होती है। जिस कारण क्षेत्रवासियो में भय व्याप्त है। तथा साथ-साथ किसी बडी अनहोनी की सम्भावना नजर आती है। जिस कारण जहाँ लोग डर-वश विरोध नही कर पा रहे है। वही कभी-कबार विरोध करने वालो को कई बार पुलिस प्रकोप का शिकार बनना पडा तथा परिजनो द्वारा मुहमाँगी रकम देकर अपने बच्चों को तथा उनके कैरियर को बर्बाद होने तथा पुलिस द्वारा फर्जी केस से बचाने के लिए रिश्वत देनी पडी। जिस कारण भय के साथ-साथ पुलिस संरक्षण मंे हो रहे इस धन्धे से जनाक्रोश व्याप्त है। वही पुलिस वाले इस धन्धे की आड़ में अपनी जेब गरम करते नजर आते हैं।

1 comment:

  1. Jo police wale isme sanlipt ho unko unhi ilaake me goli maar dena chahiye jish ilake me yeh dhandha phal phool raha hai..khauff bhi kaayam ho jaayega aur dhandha bhi band hi jaayega

    ReplyDelete