फिर रहे है वही उनके एस आई और उनके हमराही भी खुला तांडव करते हुए दिनदहाड़े रिश्वत खोरी करते नजर आते है। कोतवाली पुलिस ने पुरनी बाजार
निवासी क्रमशः लाल मोहम्मद ,तालिब ,और नाबालिक १६ वर्षीय साबिर को ३१ मार्च को प्रातः ९ बजे से २ अप्रैल शाम ८ बजे तक कुल ५८ घण्टे ठाने में निरुद्ध रखते हुए न सिर्फ कानून से खिलवाड़ किया बल्कि मानवाधिकार का भी उलन्घन किया साथ ही साथ घटना की जानकारी के लिए फ़ोन करने पर संतोष जनक जवाब देने की जगह पत्रकार को यह जवाब दिया कि मैं आपको जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हूँ । इसके साथ साथ सिपाह चौकी में तैनात सिपाही रमेश और हरेन्द्र हमराही खुलेआम अपने अधिकारियो के नाम से धन उगाही करते नजर आते है। क्षेत्र में रिश्वतखोरी के साथ साथ ये जनमानस में दहशत फैलाकर अपनी जेब गर्म करते नजर आते है। जबकि इनके आला अधिकारी मस्त और जनता त्रस्त नजर आती है। लोगो में चर्चा है की कब इन रिश्वत खोरो पे योगी जी का चाबुक चलेगा। 
Sara police department ye chor hai
ReplyDelete