kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Friday, 15 February 2019

अपराध को बढ़ावा देती पुलिस

जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया बाजार में स्थित चाट की दुकान पर दबंगो द्वारा जमकर की गयी
तोडफोड़ व लूटपाट के साथ दुकानदार व परिजनों को जमकर पीटा गया।   
रविवार को रात 9:30 बजे पचहटिया बाजार निवासी खतवारू लाल गुप्ता , अजय गुप्ता के चाट की दुकान पर गाँव का ही एक युवक चाट खाकर बिना पैसा दिये जाने लगा । पैसा मागने पर गाली गलौज के साथ मारपीट पर आमादा हो गया और मौके पर उपस्थित लोंगो ने बीच बचाव किया। करीब घण्ड़े भर बाद वह युवक अन्य युवकों के साथ पहुँचा और दुकानदार की पिटाई के साथ-साथ दुकान में जमकर तोड़फोड़ व लूटपाट  किया। पीड़ित द्वारा सूचना देने पर पहुची पुलिस मौके से दोंनो पक्ष को लेकर थाने आयी और लीपापोती करते हुये दिये गये तहरीर की जगह ले देकर तोड़फोड़ और लूट के मामले को 151 के अन्तर्गत चालान कर दिया।


1 comment:

  1. अपराधियो को 29 घण्टा बैठने के बाद 151 में 25000 लेकर किया चलान।

    ReplyDelete