अपराधिक जोन बनता नजर आ रहा है। भ्रष्टाचार को बेख़ौफ़ बढ़ावा दे रहे एस.ओ.कानून के साथ खुल्लम- खुल्ला आंख मिचौली करते नजर आते है। जिनके रहमो करम से इस क्षेत्र में अपराध और अपराधी भय मुक्त होकर अपनी नापाक हरकतों द्वारा ,मार -पीट ,लूट ,बलत्कार और हत्या जैसी वारदात को अन्जाम देते चले आ रहे है। कोर्ट की फटकार खा चुके एस.ओ. को न्यायालय का तनिक भी भय नहीं। 8 फरवरी 2019 को हुई हत्या जैसे मामले को भ्रष्टाचारी शीतगृह में डालने वाले शेर दिल दबंग ,दिलेर एस.ओ.ने कानून को कठपुतली समझ कर आज पूरे क्षेत्र में ना सिर्फ दहशत का माहौल कायम कर रखा है ,बल्कि अपनी और अपराधियों की साथ गाठ से जमकर बन्दर बाँट की योजना चला रखी है। जिस कारण जहा जनमानस में भय व्याप्त है ,वही लोगो में चर्चाओं का बाजार गर्म और चौतरफा आक्रोश व्याप्त है।
इसी कड़ी में क्रिकेट मैच को लेकर उपजे विवाद में तीन नाम जद व चार अज्ञात लोगो ने 18 जून 2019 को चौरा माता मन्दिर के पास पीड़ित राहुल खरवार पुत्र महेन्द्र खरवार ,निवासी ग्राम -सरायहरखू ,थाना -बक्सा पर डंडे ,रॉड और सरिया में प्राण घातक हमला कर दिया और भीड़ देखकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित को गांव वालो तथा परिजनों के सहयोग से खून से लतपथ को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। एस.ओ. ने तहरीर उठाकर फेक दिया फिर खुद पीड़ित के चाचा से बोलकर तहरीर लिखवाया और घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर मेडिकल करवाया। तथा 323 ,504 ,427 के तहत एन.सी.आर. दर्ज कर लिया। पीड़ित को मारने वालो की जगह पुलिस का अपनी मर्जी से अन्य को आरोपी बनाना ना सिर्फ अपराधियों को फायदा पहुँचाना बल्कि अपराध को बढ़ावा देना नजर आता है जो भ्रष्ट एस.ओ. के काली करतूत के घिनौने सच को उजागिर करती नजर आती है।
प्रीत टाइम्स संवादाता द्वारा जब इस प्रकरण पर एस.ओ. से जानकारी के लिए मोबाइल पर काल किया तो महोदय ने पत्रकार के नंबर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया।

Sir ache se jach KARE aur nay dilwaye
ReplyDelete