जौनपुर- राम नाम सत्य है ,भ्रष्टाचार चरम पर है ,मुर्दो की ही नहीं ,सड़को की भी यही गत है। लावारिस लाशो जैसी ही सड़क की भी दुर्गति है। नगर पालिका परिषद् में भ्रष्टाचार की कोई हद नहीं है। नगर विकास राज्य मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़कें नालियां और इंटरलॉकिंग में भारी खेल हो रहा है गुणवत्ता में कमी के कारण दो माह पहले बनी सड़कों की हालत बिगड़ती जा रही है ऐसा ही एक मामला पचहटिया स्थित रामघाट में प्रकाश में आया है। आजमगढ़ मुख्य मार्ग से लेकर राम घाट तक बनवाई गई सड़क पहली ही बरसात में बह गई और गिट्टी ओं की यह हालत है कि हाथों से बटोर लिया जाए इस मामले में जब ग्राम वासियों द्वारा ईओ नगर पालिका से बात करने का प्रयास किया गया तो ईओ नगर पालिका ने फोन नहीं उठाया और जब जिलाधिकारी को इस मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया तुरंत इसकी जांच सीआरओ को सौंप दिया।
भाजपा इसी भ्रष्टाचार के लिए ही एक बार फिर मोदी सरकार का नारा दी थी फिर क्यों सुुधार करेंगे
ReplyDelete