kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Sunday, 14 July 2019

भ्रष्टाचार का असर रामघाट सड़क गयी पसर

जौनपुर- राम नाम सत्य है ,भ्रष्टाचार चरम पर है ,मुर्दो की ही नहीं ,सड़को की  भी यही गत है। लावारिस लाशो जैसी ही सड़क की भी
दुर्गति है। नगर पालिका परिषद् में भ्रष्टाचार की कोई हद नहीं है। नगर विकास राज्य मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़कें नालियां और इंटरलॉकिंग में भारी खेल हो रहा है गुणवत्ता में कमी के कारण दो माह  पहले बनी सड़कों की हालत बिगड़ती जा रही है ऐसा ही एक मामला पचहटिया स्थित रामघाट में प्रकाश में आया है। आजमगढ़ मुख्य मार्ग से लेकर राम घाट तक बनवाई गई सड़क पहली ही बरसात में बह गई और गिट्टी ओं की यह हालत है कि हाथों से बटोर लिया जाए इस मामले में जब ग्राम वासियों द्वारा ईओ नगर पालिका से बात करने का प्रयास किया गया तो ईओ नगर पालिका ने फोन नहीं उठाया और जब जिलाधिकारी को  इस मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया तुरंत इसकी जांच सीआरओ को सौंप दिया।
आजमगढ़ मुख्य मार्ग से लेकर रामघाट पचहटिया सड़क निर्माण का कार्य एक माह पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा अपने ठेकेदारों से कराया गया था सूत्रों की मानें तो इसकी कुल लागत 1600000 रुपए थी विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जिसका परिणाम यह हुआ कि पहली ही बरसात में यह सड़क बह गई और सारी गिट्टी हाथों से बटोरने लायक हो गई और सड़क पुनः पुरानी स्थिति में लगने लगी इस मामले पर ईओ नगर पालिका कृष्ण चंद्र से बात करने का प्रयास कई बार किया गया लेकिन ईओ नगर पालिका द्वारा फोन नहीं उठाया गया यह जानकारी जब जिलाधिकारी महोदय को हुई तो उन्होंने इसकी जांच सीआरओ को सौंप दिया सीआरओ ने ईओ नगर पालिका को आदेश दिया कि ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाए और अब आगे यह देखना है कि सीआरओ की जांच कब और कैसी आती है।

1 comment:

  1. भाजपा इसी भ्रष्टाचार के लिए ही एक बार फिर मोदी सरकार का नारा दी थी फिर क्यों सुुधार करेंगे

    ReplyDelete