
अधिकारी के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में बैनर पोस्टर रंगोली व स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया,जिसमें एड्स व संक्रमित रक्त से बचाओ संबंधित जानकारी देते हुए सावधानी व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ’डॉ सादिक रिजवी’ ने अपने संबोधन में विशेषकर युवाओं से कहा की जानकारी संयम व अनुशासन द्वारा ऐसे रोग से बचाव कर सकते हैं।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ’डॉ अवधेश कुमार मौर्य’ ने कहा कि एड्स व संक्रमित रक्त से बचने के लिए जानकारी के साथ सामाजिक चेतना की जरूरत है, जिसकी युवाओं में व्यक्तित्व व कौशल चेतना लाना पड़ेगा, जिसमें एनएसएस का विशेष सहयोग मिल रहा है। डॉ ’तस्नीम फातिमा’ व वरिष्ठ चिकित्सक ’डॉ राकेश साहू’ ने रोग से बचाव के विभिन्न सुरक्षात्मक बचाओ पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ’युवाओं के प्रेरणा स्रोत सत्यम सुंदरम मौर्य’ ने युवाओं को आवाहन करते हुए कहा कि एड्स रोग का ज्ञान ही सुरक्षा है व सुरक्षा ही समाधान है। कार्यक्रम का संचालन ’डॉ अवधेश कुमार मौर्य’एवं डाॅ0 इरफान हैदर ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान आयुष,शिवम,धर्मेंद्र,विनीता,आंचल,आकांक्षा,श्वेता,स्वाति,सत्यरूपा,प्रियंका,दिव्यांशी,प्रगति,बुशरा,तमन्ना’ इत्यादि का विशेष योगदान रहा।
Great work Sir. tomorrow will be also blood donation...
ReplyDelete