
जौनपुर। मीडिया के माध्यम से मनगढंत कहानी रचने और फर्जी मनमर्जी एनकाउंटर फिर खुद अपहरण करके झूठे केशो में फाशने और हो रहे लूट डकैती में विभागीय बकैती करते हुए 3. 5 % की बरामदगी की आदी पुलिस कर्मी मीडिया को झेना ,पनीर खिलाकर ऐसे फोटो खिचवाते है मानो दुश्मन देश को नेस्त नाबूत करके लौटे है। जबकि विगत तीन वर्षो से जिले में आतन्क का प्रर्याय बन चुके एस पी सिटी बेख़ौफ़ होकर अपराध तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा और अपनी ट्रस्ट छोटा काशी की सात करोड़ की परियोजना को जबरन अनैतिक चढ़ावा की योजना की फ़लीभूति करने की मंशा से अपना आपराधिक कुसंगतिक संगठन खाखी की आंड में चलाते चले आ रहे है।सूत्रो के अनुसार अपराधियों ,स्वेतपोश भूमाफियाओ तस्करो से इनका घनिष्ठ सम्बन्ध चला आ रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने मछलीशहर एक्सिस बैंक लूटकाण्ड का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस लूटेरे के पास से लूट के एक लाख बीस हजार रूपये, दो अत्याधुनिक असलहे भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। पुछताछ में उसने गुजरात में हुए दो बैंक लूट समेत जिले में हुए कई लूट में शामिल होना स्वीकार किया है। इसके गैंग में एक महिला भी शामिल है।
मालूम हो कि बीते 16 नवम्बर को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशो ने एक्सिस बैंक में धावा बोलकर 15 लाख रूपये लूटकर पूरे यूपी में सनसनी फैला दिया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलास में जुटी थी। एसपी ने बताया कि कल रात में मछलीशहर पुलिस आरोपियों की तलास में जुटी थी। इसी बीच मुखवीर से सूचना मिला कि एक कुख्यात अपराधी मोटर साईकिल द्वारा बधवा बाजार की तरफ से मछलीशहर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस जमुहर तिराहे के पास जाकर घेराबंदी कर लिया। इसी बीच एक मोटर साईकिल पर सवार होकर वह मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा लेकिन वह पुलिस की घेरेबंदी तोड़ नही पाया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पुछताछ में उसने अपना नाम अजीत बिन्द उर्फ बाबू लोहार निवासी डगरियांव थाना सिकरारा बताया। तलासी में उसके पास लूट के एक लाख बीस हजार 110 रूपये, एक देशी पिस्टल 32 बोर तथा एक देशी रिवाल्वर 32 बोर,लूट की मोबाईल, मोटर साईकिल और तीन मास्क बरामद हुआ।
पुछताछ में उसने बताया कि हमारे गैंग में सचिन बिन्द पुत्र मुन्नी लाल निवासी कटाहित खास थाना मछलीशहर,कमलेश बिन्द पुत्र धनराज निवासी महराजगंज थाना महराजगंज,संतोष यादव निवासी कल्यानपुर थाना महराजगंज,अजहरूद्दीन निवासी नारायनपुर थाना करौदी कला जिला सुल्तानपुर चांद अली निवासी कान्हापुर थाना मछलीशहर और रेनू यादव उर्फ पारूल पुत्री रामतीरथ निवासी रूद्रपुर थाना बदलापुर शामिल है। उसने बताया कि हम लोग 16 फरवरी 2019 को गांधीनगर गुजरात में छत्राल एक्सिस बैंक को लूटा था उसके बाद 12 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक गांधीनगर को लूटा था।
वही 13 दिसंबर को आरोपी अजीत को बरसठी पुलिस द्वारा अपहरण के आरोप में कोर्ट में दर्ज है वाद
आरोपी अजीत के दादा ने अपहरण का आरोप लगाते हुए पूर्व में ही डीजीपी,मुख्यमंत्री को दी है दरखास्त
जौनपुर-16 नवंबर को एक्सिस बैंक में 15लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जमुहर तिराहे के पास आरोपी अजीत बिंद निवासी डगरियाव, सिकरारा को गिरफ्तार करना एवं उसके पास से लूट के 1.20लाख रुपए, पिस्टल,रिवाल्वर आदि बरामद होने का दावा किया है जबकि आरोपी के दादा मुरलीधर बिंद ने पोते अजीत का 13 दिसंबर 2019 को 2:30 बजे बरसठी पुलिस द्वारा जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में वाद दायर किया|कोर्ट ने पुलिसकर्मियों पर वाद दर्ज कर थाने से रिपोर्ट तलब किया है|
दादा का यह भी आरोप है कि पुलिस वाले उसके पोते को फर्जी मुकदमे में फंसा सकते हैं या उसका एनकाउंटर कर सकते हैं|उसने डीजीपी लखनऊ,विधि सचिव नई दिल्ली,मानवाधिकार आयोग व मुख्यमंत्री को उसी समय फैक्स व रजिस्टर्ड डाक से दरखास्त भेजा था|कोर्ट में भी 17 दिसंबर 2019 को अजीत की निरूद्धि के बाबत प्रार्थनापत्र दिया लेकिन रिपोर्ट नहीं आई|जब अजीत को वादी के चचेरी बहन के घर से पुलिस ने 13 तारीख को ही उठाया तो मुखबिर की सूचना पर जमुहर तिराहे के पास घेराबंदी करके गिरफ्तारी की बात पर प्रश्नचिन्ह लगता है ?
आधे से ज्यादा मामले तो पुलिस फर्जी ही मनगढ़ंत बनाती है शेष बचे मामले ऊपर के अधिकारी निपटा देते हैं । up Jaise Pradesh mein ISI Tarah Ke mamle bahut Sare dekhne ko Milte Hain Dhanyavad Bharat Mata
ReplyDelete