
पहल किया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना (कोविड-19) के दृष्टिगत फल, सब्जिया, राशन आदि घरेलू सभी समानों की होम डिलेवरी हेतु वाहनों को रवाना किया। कोरोना के संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत राशन, फल, सब्जियाँ आदि की गाड़ियों के माध्यम पूरे शहर क्षेत्र, गली, मोहल्लों आदि में सप्लाई हेतु रवाना किया गया। जिलाधिकारीे ने अपील किया कि गाड़िया घर- घर पहुच कर सामान की सप्लाई करेंगी, कृपया एक जगह इक्कठ्ठा होकर समान ना ले, धैर्यता बनाये रखे हर जरुरत के सामान आपके दरबाजे तक पहुचाया जायेगा। कृपया अपने घर में अपने परिवार व अपने को सुरक्षित रखें।
Rohit Yadav Chandpur janpur up vanvihar
ReplyDelete6394647425
ReplyDelete