kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Wednesday, 25 March 2020

होम डिलेवरी के लिए वाहन रवाना


जौनपुर। दुकानों पर बढ़ती भीड़ और मनमानी कीमत पर बचे जा रहे सामान पर प्रतिबन्ध लगाने के प्रशासन ने

पहल किया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  द्वारा कोरोना (कोविड-19) के दृष्टिगत फल, सब्जिया, राशन आदि घरेलू सभी समानों की होम डिलेवरी हेतु वाहनों को रवाना किया। कोरोना  के संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत राशन, फल, सब्जियाँ आदि की गाड़ियों के माध्यम पूरे शहर क्षेत्र, गली, मोहल्लों आदि में सप्लाई हेतु रवाना किया गया। जिलाधिकारीे ने अपील किया कि गाड़िया घर- घर पहुच कर सामान की सप्लाई करेंगी, कृपया एक जगह इक्कठ्ठा होकर समान ना ले, धैर्यता बनाये रखे हर जरुरत के सामान आपके दरबाजे तक पहुचाया जायेगा। कृपया अपने घर में अपने परिवार व अपने को सुरक्षित रखें। 

2 comments: