
जौनपुर। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में गरीबों के खाद्यान्न पर डाका डाल रहे बेखौफ कोटेदार प्रशासन के रहमों
करम पर जहां मस्त नजर आ रहे हैं वही गरीब, असहाय, बेबस ,लाचार ,कमजोर मजबूर, मजदूर परिवार बेबसी में शोषण का शिकार होते नजर आ रहे हैं। शिकायत कर्ताओं को प्रधान और पुलिस के भ्रष्टाचारी चक्रव्यूह में फांसकर उनकी चीख-पुकार को और न्याय की गुहार को हमेशा के लिए शांत कराने की खुलेआम भ्रष्टाचारी साजिश रची जा रही है ।जिसका शिकार हो चुके कई को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया गया। सरकार एक तरफ गरीब कमजोर मजबूर वर्ग को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का दावा पेश करती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोटेदार अपनी गोटेदार चालों के जरिए अंगूठा लगवा लेने के बाद खाद्यान्न समाप्त हो जाने की बात और अधिक पैसा जमा करा लेने के बाद कम अनाज देने के साथ-साथ आवाज उठाने पर ठिकाने तक पहुंचाने की धमकी देते नजर आते हैं। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के गांव में ही ग्राम प्रधान की शिकायत पर फर्जी और मनमर्जी आरोप लगाकर जेल भेजे गए दिलीप मिश्रा की याद दिला कर जनमानस को भय दिखाकर पतहना साधन सहकारी समिति जौनपुर के कोटेदार अशोक कुमार की धांधली का शिकार क्षेत्रवासियों ने राशन लेने के लिए सामूहिक बहिष्कार की घोषणा करते हुए प्रीत टाइम्स संवाददाता को अवगत कराया। जहां ना सिर्फ घाटोली के साथ अधिक मूल्य वसूली की बात सामने आई बल्कि कोटेदार के संरक्षण में पल रहे दबंगों के द्वारा दुर्व्यवहार और प्रताड़ना का शिकार भी लोग होते नजर आ रहे हैं। प्रशासन की घनघोर लापरवाही और अनदेखी के कारण सरकार की योजना और मंसूबों की धज्जी उड़ा रहे कोटेदार बेखौफ होकर अपनी भ्रष्टाचारी योजना का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं जो जांच के साथ-साथ चिंता का विषय है।
अरुण भाई यही हाल हमारे यहाँ भी है लेकिन जनता विरोध नही कर पा रही है कोटेदार द्वारा लाकडाउन के बाद नाम कटवाने की धमकी देते रहते है की देख लिया जायेगा।
ReplyDelete