
नगर पालिका परिषद के साथ अन्य जिम्मेदारों का अपना खुला रेट है। इसी क्रम में सिपाह पुलिस चैकी के ठीक सामने बन रही इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण मे मानकों की धज्जियां उड़ा कर कार्य को कराया जा रहा है।विगत 15 सालों से पालिका परिषद में अंगद की तरह पैर जमाए कुछ चहेते ठेकेदारों के साथ-साथ सभासद पति और पुत्र भी जनता के धन का योजनाओं के माध्यम से बेखौफ होकर लूट,घसोट कर खा रहे हैं तथा भ्रष्टाचार में अपना अपना हिस्सा पाकर हर जिम्मेदार धृतराष्ट्र जैसी भूमिका निभा रहे हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बन रही सड़क और नालियों की हालत बद से बद्तर नजर आती है जहां उद्घाटन के साथ ही सड़कों का धस्तीकरण शुरू हो जाती है जहां पूर्व में बनी नालियों और सड़क पर गोमती नदी के बालू का लेप लगाया जाता है और नवनिर्मित बनी सड़क और नालियां अपना अस्तित्व खो कर खंदक और तालाब में परिवर्तित हो जाती हैं। बेखौफ होकर संचालित हो रहे भ्रष्टाचारी योजना में आला अधिकारी से लेकर मंत्री संत्री सब जहां कमीशन खोरी का गोता लगा रहे हैं तो वही राहगीर सड़कों पर बन चुके ताल तलैया में छलांग लगा रहे जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आता है।
आप जैसे पर हमें गर्व है
ReplyDeleteभ्रष्टाचार के खिलाफ कोई बोलने वाला समाचार पत्र है तो वह प्रीत टाइम्स
ReplyDelete