kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Monday, 6 July 2020

भ्रष्टाचार के फेरे,सवालो के घेरे में हत्या का खुलाशा


जौनपुर । अंतर्यामी ,भ्रष्टाचारी सिकरारा थाना प्रभारी ने 24 घण्टे के अन्दर कालेज प्रबंधक सभापति दुबे हत्या का खुलाशा  कर दिया है । पुलिस के अनुसार
 हत्या प्रबंधक के नौकर ने ही डंडे से ही पीटकर किया है। आज प्रेसकांफ्रेन्स में एसपी अशोक कुमार सिंह नेबताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के उतिराई गांव में पंडित सभापति दुबे इंटर कॉलेज के प्रबंधक सभापति दुबे की हत्या अज्ञात बदमाशों द्वारा कर दिया गया था। घटना के बाद पुलिस कई विन्दुओं पर जांच कर रही थी । पुलिस उनके नौकर चंद्रप्रकाश पांडेय पुत्र दयाशंकर निवासी नन्दलालपुर थाना रामपुर से पूंछताछ किया तो पहले वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया बाद में कड़ाई से पूंछताछ किया तो उसने खुद अपने मालिक की हत्या को कबूल कर लिया । उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया डंडा, लूट के 70 हजार रुपये और विद्यालय के कागजात बरामद हुआ है । पुछताछ में पुलिस द्वारा बनाये गए आरोपी ने बताया कि प्रबन्धक मुझसे खाना बनवाते थे तथा निर्वस्त्र होकर शरीर की मालिश करवाते थे ,जिसके कारण मैं काम छोड़ने को कहा था लेकिन वे दूसरा  नौकर तक आने तक मुझे न छोड़ रहे थे न ही मेरी तनख्वाह दे रहे थे । इसी से अजीज आकर मैंने उन्हें मार दिया ।


सवालो के घेरे में -
पहला -पुलिस खुलासे के अनुसार सिर्फ डेढ़ माह की तनख्वाह के लिए अपने किसी परिचित या रिश्तेदार का खून कर देना खुद पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करता नजर आता है। मौके वारदात पर मौत के दरमियान आरोपी और मृतक के बीच हुई हाथापाई और टूटी प्लास्टिक की कुर्सियां कुछ अलग ही कहानी बयां करती नजर आती है जो कि पुलिस द्वारा बताए गए बयान को सिरे से खारिज करती नजर आती हैं कि सोते समय डंडे से प्रहार करके मैनेजर को मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि मैनेजर का खून से लथपथ जमीन पर बेठंग पड़ा शरीर हत्या में कई लोगों की उपस्थिति को दर्शाता है ।
दूसरा -निराधार आरोप भी मृतक पर लगाया गया फर्जी और मनमर्जी प्रतीत होता है जहां 20 वर्षों से इंटर कॉलेज चला रहे मृतक मैनेजर के यहां शिक्षक के रूप में लड़को के साथ लड़कियां तथा पुरुष के साथ महिला शिक्षक भी कार्यरत नजर आती हैं इस अवस्था में एक मैनेजर अगर इस दूषित मानसिकता का होता तो उसके विद्यालय में इतने दिनों से पढ़ रही लड़कियां तथा कार्य कर रही महिला शिक्षक आखिर सुरक्षित किस अवस्था में थी। अगर एक मैनेजर अपने महिला स्टाफ और पढ़ रहे छात्र छात्राओं के साथ नैतिक व्यवहार करता चला आया तो फिर एक नौकर के प्रति इतना अनैतिक क्यों और कैसे हो सकता है?
तीसरा -अगर नौकर ने ही मैनेजर को मौत के घाट उतारा तो उनका मोबाइल अटैचीऔर डंडा विद्यालय परिसर में ही ले जाकर छुपाने की क्या जरूरत थी? अगर नौकर इस बात से अवगत था की अटैची में ही रुपया है तो बगैर हत्या के भी वह अटैची को लेकर आसानी से गायब हो सकता था तथा हत्या के बाद भी अटैची तोड़कर रुपया निकाल कर भाग सकता था इस अवस्था में सिर्फ मोबाइल डंडा और अटैची एक जगह पर ले जाकर रखने तथा पुलिस के आने का इंतजार करने का क्या मतलब हुआ? 
चौथा -मैनेजर की हत्या मे अगर नौकर अकेले शामिल था तो इस अवस्था पर उसके शरीर पर कोई घाव अथवा उसके कपड़े खून से लखपथ क्यों नहीं थे?
पांचवा -मौक़े वारदात घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची थी तथा उसी जगह पर नौकर भी मौजूद था। क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि खोजी कुत्ता तोड़कर फेंकी गई पेटी तक जा पहुंचा जिसके अंदर के समस्त कागजात गए थे लेकिन पुलिस तथा परिजनों के साथ और पास पास खड़ा बेखौफ पुलिस के द्वारा बनाए गए आरोपी नौकर को आखिर कुत्ते ने  सूघने और पहचानने में इतनी नादानी क्यों कर दी?
        जबकि परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई नामजद तहरीर कुछ और ही कहानी बयां करती है। इसलिए पुलिस के द्वारा किया गया मनगढ़ंत खुलासा आज पुलिस महकमे को फिर सवालों के घेरे में लाता नजर आता है। जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय हैं।

1 comment:

  1. शायद मीडिया इस तरह खुलासा करें और हर घटना को इसी तरह उजागर करने का कार्य करें तो समाज में काफी हद तक बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सकता है आप जैसा ही संवाददाता होना चाहिए इस खबर की तह तक जाने के प्रयास के लिए आप को धन्यवाद

    ReplyDelete