kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Monday, 14 September 2020

भाजपा शासन में असुरक्षित है ब्राह्मण समाज


जौनपुर ।प्रदेश की भाजपा सरकार  में शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार आदि में प्रगति के स्थान पर हत्या,अराजकता

लूट आदि का ग्राफ तेजी से बढता जा रहा है। भाजपा सरकार में सतत् हो रही हत्या में सबसे अधिक ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्यायें हो रही है,जिससे ब्राह्मण समाज सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रहा है। उक्त बातें भारतीय ब्राह्मण महासभा  संगठन के मुखिया पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान कही। जनपद के हुसेनाबाद,लाइन बाजार,धनियामऊं तथा सुल्तानपुर समेत कई स्थानों पर अभियान चलाकर ब्राह्मण समाज की बैठकें आयोजित की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने लोगों से भाजपा की दूषित मानसिकता उजागर करते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर हिंसा कराकर सत्ता सुख भोगना चाहती है।धर्म और जाति में द्वेष फैलाकर सनातन धर्म को विकृत कर रही है।आज देश की धरोहर अचल सम्पत्तियां बेधड़क बेची जा रही है परिणामस्वरूप  सरकार की हठधर्मिता एवं अहंकार से हीं देश कंगाल होता चला जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में ब्राह्मण समाज संगठित होकर सत्तालोलुप सरकार की गन्दी मानसिकता को समाज के हर वर्गों में उजागर करते हुए उस प्रत्याशी के पक्ष में अपना शत प्रतिशत मतदान करें जो भाजपा के उम्मीदवार को हराने की क्षमता रखता हो इस समय देश एवं प्रदेश को बचाने का यही उचित जवाब होगा।समाज के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को हाथ उठाकर ऐसा ही करने का भरोसा दिलाया तथा सैकड़ों पदाधिकारियों ने क्षेत्र का सघन दौरा करके संगठन के निर्णय का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया।इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री पति उपाध्याय ,जिला प्रभारी अतुल दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय मिश्रा, रामदयाल द्विवेदी, वेद प्रकाश शुक्ला, सहित सैकड़ों पदाधिकारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

1 comment:

  1. पुर्व की सरकार गद्दे पर बैठा कर खिला रही थी थाली मे पैर धो कर पुरे विधान सभा मे छिड काव हो रहा था

    ReplyDelete