Saturday, 1 May 2021

पुलिस ने किया हौसला अफजाई दबंगों ने लाठियां चलाई

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर की चुस्ती और मुस्तैदी का अद्भुत नजारा आज फिर देखने को मिला जब भ्रष्टाचार का अमलीजामा बना पुलिस की फिदरत जो कमजोर वर्ग पर कहर बरपा रहा है । जातिवाद का जहर आज भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के रहमों करम पर समाज में कहर बरपा रहा है तथा पुलिस की अवैध कमाई का नायाब जरिया बन रहा है जिस कारण पुलिस अपना नजरिया बदल कर मुंह मांगी कीमत पा रही हैं।दबंगों का हौसला आफजाई करके पुलिस चंद रुपयों की खातिर बेकसूर जिंदगियों को मौत की नींद सुला रही है। हालात इस कदर हो चुके बद से बदतर कि वे गुनाहगारो की चीख-पुकार समाज के साथ-साथ पुलिस के ठौर ठिकानों से आ रही है । इसी कड़ी में गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत ग्रामसभा सरसौड़ा में छत्रिय और दलित समाज में पुलिस कि मौजूदगी में जमकर मारपीट बवाल हुआ। यह विवाद छोटे बच्चों में एक दिन पहले देर शाम को हुआ था। जिसपर स्थानीय संभ्रांत लोगों व पुलिस कर्मियों के सहयोग से उस वक्त मामले का बचाव किया गया। ग्रामीण प्रत्यक्ष दर्शियों कि माने तो एक रोज पहले ही मामले को शांत कर लोग देर शाम अपने अपने घरों को चले गए जिससे सब कुछ सामान्य हो गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस की हौसला अफजाई पर 30 अप्रैल कि सुबह लगभग 10 बजे एक समुदाय विशेष ने झुंड बनाकर दूसरे समुदाय कि बस्ती पर आक्रमण कर दिया। पुलिस उस समय मौके पर तैनात थी फिर भी वर्दीधारियों के सामने दलित समाज पर राजपूत वर्ग के दबंगों द्वारा लाठी डंडे चलाते रहे मानो कि पुलिस अपराध रोकने नहीं बल्कि तमाशबीन और गवाह बनने गयी थी। ईमान बेच कर धन उगाही की आदी बन चुकी पुलिस आज अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को खुला सहयोग और संरक्षण देकर न सिर्फ सरकार को सरेआम बदनाम कर रही है बल्कि बेकसूर लोगों पर दबंगों से अत्याचार करवा कर दोबारा से पीड़ित वर्ग को ही फर्जी मामलों में गिरफ्तार करके दो तरफा शिकार करती नजर आती है जो अब जनपद जौनपुर पुलिस की रीति  और प्रचलन बन चुका है जो जांच के साथ-साथ चिंता का भी विषय हैं।

No comments:

Post a Comment