kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Monday, 17 May 2021

पुलिस और अपराधियों की यारी सब पर पड़ रही भारी

जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात भ्रष्ट कोतवाल तथा जिला बदर की यारी का वायरल हुआ वीडियो
एक तरफ जहां धमाल मचा रहा है वही पुलिस अधीक्षक के हैरतअंगेज कारनामों से भली भांति परिचित होने के बावजूद निष्पक्ष आश की टकटकी भी बुद्धिजीवी वर्ग लगा रहा था  लगातार अपनी करतूतों से कानून को शर्मसार तथा वर्दी को दागदार कर रहे दबंग ,अपराधी ,भूमाफिया तथा श्वेत पोस अपराधियों के मददगार केराकत कोतवाल कि जिला बदर से यारी का वीडियो वायरल होने के बाद भी अधीक्षक ने उस पर कठोर कार्यवाही की जगह रहमती  कृपा दर्शाया और जिला अपराध शाखा का प्रभारी बनाया ।जबकि जनपद में पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी भ्रष्ट पुलिस तंत्र से भलीभांति परिचित अधिकांश वर्ग बेबसी में जिए जा रहा है। नियम और कानून की धज्जियां उड़ा रही पुलिस की सांठगांठ और बंदरबांट से घर ,मकान ,जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे तथा पुलिस सहयोग और संरक्षण में चल रहे फल फूल रहे अवैध बूचड़खाने, जूआ अड्डा, शराब क्लब तथा लकड़ी ,लड़की,चरस तस्करी एवं देह व्यापार का रोजगार न सिर्फ समाज को दूषित कर रहा है बल्कि रक्षक के नाम पर भक्षक हो चुकी पुलिस के बिक चुके ईमान की गाथा गाता नजर आ रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत एंटी रोमियो तथा शक्ति मिशन की बैंड बजा रही पुलिस, महिला पुलिस तथा अपराधियों की यारी लगातार बेकसूरों की दुश्वारियां को बढ़ा रही है पुलिस अपराधियों के सहयोग से आम जनमानस को लुटवाकर अपनी झोली भर रही है तथा वही बेकसूर लोगों को फर्जी और मनमर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल अथवा मौत का खूनी खेल खेला जा रहा है। मुखबिर सूत्रों का हवाला देकर अवैध असलहा, गाजा तथा शराब और डायजेपाम संग बेकसूरों को धर दबोचने वाली पुलिस का चोरी, हत्या ,डकैती ,लूट तथा बलात्कार के बाद मुखबिर तंत्र मंत्र और सूत्र तथा नेटवर्क सब धराशाही अमलीजामा और पैजामा गीला तथा पतलूम ढीला नजर आता है। हौसला बुलंद अपराधी पुलिस के रहमोकरम पर दिन रात जनमानस को अपना शिकार बना रहे हैं तथा वही पीड़ितों को थाने से दुत्कार कर, शांति भंग में पाबंद के नाम पर जबरन थाने में बंद कर एक तरफा कार्यवाही अथवा जबरन तहरीर बदलवाकर वाहवाही से पुलिस अपनी पीठ थपथपा कर अपराधियों से यारी निभा रही है । पुलिस की लूट घसोट में रोड़ा बन रहे वकील और पत्रकार को पुलिस षड्यंत्र का शिकार बना कर निष्पक्ष लेखनी पर चाबुक चलाकर फर्जी और मनमर्जी तौर पर शिकार किया जा रहा हैं ।जनपद जौनपुर के हालात इस कदर बद से बदतर हो चुके कि जनपद में तैनात पूर्व एसपी सिटी डॉक्टर अनिल कुमार पांडे शहर कोतवाली थाना अंतर्गत स्थित शिव मंदिर को छोटा काशी का रूप देकर वर्दी के साथ-साथ गेरुआ चोला पहनकर स्वयं भू माफिया बन बैठा जिसके अपराधिक सिंडिकेट में भ्रष्ट पुलिस तथा राजस्व सहयोगी मातहतअधिकारियों तथा थाना अध्यक्ष,दरोगाओ तथा सिपाहियों के संयुक्त सहयोग और प्रयास से चोरी ,डकैती ,लूट ,अपहरण तथा फिरौती की रस्म अदायगी वर्दी की आड़ में की जाने लगी। विगत 4 वर्षों से गर्त में जा रही ध्वस्त भ्रष्ट पुलिस व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने की जगह पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर खुद उसके सहयोगी बन बैठे जिस कारण आज पूरा जनपद पुलिस के भ्रष्ट सिस्टम के आगोश में मदहोश नजर आता है वही भ्रष्ट तंत्र का शिकार हुई जनता न्यायालय का चौखट खटखटाती अथवा चीखती, चिल्लाती, बिलखती और चारों खाने चित नजर आती है जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आता है।

1 comment: