जौनपुर। उच्च अधिकारियों के रहमोंकरम पर शहर कोतवाली पुलिस खुलेआम अवैध बूचड़खाना ,जूआ अड्डा, गाजा, चरस तथा शराब और देह व्यापार जैसे घिनौने रोजगार को बढ़ावा देकर अपनी भ्रष्टाचार की मनसा को पूरी कर रही है तो जुआड़ी ,गजेड़ी तथा शराबी अपनी लत और हसरत को पूरा करने के लिए नियमित तौर पर क्षेत्रवासियों को अपना निशाना बना रहे हैं वही दलालों के सहयोग से क्षेत्रीय दरोगा भी भ्रष्टाचार की गंगा में गोता लगा रहे है।क्षेत्र में लगातार चोरी का शिकार हो रहे परिजनों को दलालों के सहयोग से समझा-बुझाकर एक तरफबंदरबांट तो दूसरी तरफ अपराध पर नियंत्रण का नया तरीका अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बलुआघाट निवासी हुसैन हैदर कल 16 जूून 2021 की सुबह सपरिवार अपने गृह जनपद आजमगढ़ चले गए तथा आज वापस आने पर उन्होंने देखा कि बीती रात घर को पूरी तरीके से चोरों ने खंगालते हुए 2 लाख रुपए मूल्य के कीमती आभूषण ,नकदी तथा अन्य सामान के साथ-साथ घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर और मॉनिटर तक चुरा ले गए। पुलिस और अपराधियों की
यारी लगातार जहां लोगों को अपना शिकार बना रही है वही भ्रष्टाचार की खातिर पुलिस बेबस लाचार लोगों को अपना शिकार बनाकर क्षेत्र में अपराध का जयकारा लगवा रही हैं ।पुलिस एक तरफ अवैध कारोबार से कमाई तथा दूसरी तरफ अपराधियों का हौसला अफजाई कर रही है जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आता है।


भाई 16 जुलाई नहीं है अभी जून चल रहा है
ReplyDelete