kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Thursday, 9 September 2021

स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास-डॉ अजय दुबे

 जौनपुर। टी.डी.कॉलेज  जौनपुर के  उमानाथ सिंह स्टेडियम में पंच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस  विद्यार्थियों को  संबोधित करते हुए  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर के  जनपद प्रभारी डॉ. अजय कुमार दुबे ने कहा कि स्काउट गाइड का  प्रमुख उद्देश्य  विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास करना है , जिससे उनकी पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक अन्तः शक्तियों का पूर्ण विकास हो सके।  जिससे वे  व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नागरिक रूप में स्थानीय ,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समुदायों के हित में उपयोगी सिद्ध हो सकें । दूसरों के प्रति वफादार तथा विश्व  की एकता , अखंडता , सम्मान के साथ समाज के विकास में भागीदारी कर सकें ।   शिक्षक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार सिंह ने स्काउट गाइड के द्वारा  विद्यार्थियों के चारित्रिक विकास ,विश्वास एवं कर्तव्य परायणता पर बल दिया । स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक श्री राकेश कुमार मिश्र , श्री अम्बुज सिंह, श्री अजय चैहान ने विद्यार्थियों को पुल टेन्ट,  गांठें  बंधन,  मार्च पास्ट , व्याख्यान, ध्वज शिष्टाचार के साथ-साथ उन्हें विविध हस्त कौशल से अवगत कराया ।  जिससे  वह जीवन को सफल बना सकें ।  सांस्कृतिक अभ्यास कार्यक्रम में पूर्वांचल के लोकप्रिय भजन एवं देवी गीत  गायक आशीष पाठक ने  विद्यार्थियों को गायन के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उपयोगी जानकारी प्रदान करते हुए देवी गीत और भजन प्रस्तुत किया । अपने  अध्ययन  काल को याद करते हुए महाविद्यालय में आने पर उन्होंने अत्यधिक प्रसन्नताता व्यक्त किया। शिक्षक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष  डॉ विनय कुमार सिंह , डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने पूर्वांचल  के लोकप्रिय  गायक आशीष पाठक को  स्मृति चिन्ह प्रदान किया । डॉ. अरविंद कुमार सिंह डॉ. सुधांशू सिन्हा, डॉ. रीता सिंह, डॉ . श्रद्धा सिंह,  डॉ. गीता सिंह, श्री  वैभव सिंह, श्री सीमांत रॉय, श्री वैभव सिंह आदि ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया ।  विद्यार्थियों ने  द्वितीय सत्र में  विविध प्रकार के रोमांचक एवम साहसिक कौशलों को प्रस्तुत किया । पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 10 सितम्बर को सम्पन्न होगा ।


1 comment:

  1. बहुत ही सराहनीय कार्य

    ReplyDelete