Monday, 11 March 2024

सामूहिक विवाह में 21 जोड़े परिणयाबद्ध

 जौनपुर।  शीतला चौकियां धाम में विगत वर्षों की भांती इस वर्ष भी मां शीतला जन कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट के बैनर तले मुख्य आयोजनकर्ता आशीष माली  द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   समारोह में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 21 नवदंपात्ति जोड़े ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेने के साथ सात वचन जीवन संबंध निभाने वादे पूरे कर दांपत्य जीवन के सूत्र में बंधे। कार्यक्रम  की पूर्व मां शीतला माता रानी  के चित्र पर  मुख्य अतिथि शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा, कमला प्रसाद मिश्रा, आदि ने मां शीतला माता रानी   प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। समारोह के दौरान पांच वर्षीय एक्टर गुनगुन ने ओ बाबुल प्यारे गीतों शानदार प्रस्तुति कर सबको भाव विभोर कर दिया।   दूसरी प्रदुम्म डांस व काशी डांस के बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी । विवाह समारोह के दौरान एक ही मंच पर मौजूद  21 नवदंपत्ति जोड़ो के सिंदूरदान के बाद   पंडाल में मौजूद सभी की आंखे नम हो गई । बारात में सभी वधु को पायल ,बिछिया, सोने के नथ, बर को कलाई घड़ी, समेत ग्रहस्थ कार्य संबंधित पूर्ण समाग्री दी गई।   कार्यक्रम के अध्यक्ष किन्नर पायल,नेहा सेठ, आदि मौजूद रहे। अतिथियों को आयोजक ने मातारानी  का स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप देकर सम्मानित कर अभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment