सूत्रों के अनुसार 11 मार्च 2024 को भदोही जनपद से सैदपुर गांव में बारात आई थी जहां आर्केस्ट्रा के दौरान घटित हुई मार-पीट में अनिल सरोज नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अपराध पोशी के पश्चात पुलिस ने गर्मजोशी से कफनपोशी करने के बाद विवेचना का कार्य प्रारंभ कर दिया। शुक्रवार को थाना प्रभारी के द्वारा बुद्धिपुर गांव निवासी डॉक्टर नंदलाल पटेल के पुत्र संदीप पटेल को पुलिस पड़कर थाना ले आयी। परिजनों द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस की हिकमत अमली का शिकार बेटे को छुड़ाने थाने पर पहुंचे पिता डॉक्टर नंदलाल पटेल ने उक्त घटना में बेटे के ना शामिल होने की बात थाना प्रभारी को बता कर उसे छोड़ने का निवेदन करने लगे।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पुलिस का शिकार हुए बेकसूर पुत्र के पिता डॉक्टर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने लगे इसी दरमियान मौके पर ही उनके प्राण पखेरू हो गए। मौत की खबर लगते ही गांव में आक्रोश की ज्वाला धधक उठी। गांव वासियों ने सैकड़ो की संख्या में थाना पहुंचकर मौत का शिकार हुए डॉक्टर नंदलाल पटेल के शव के साथ थाना परिसर में न्याय खातिर धरना शुरू कर दिया। आग की तरह फैली खबरों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर तत्पर नजर आए।

No comments:
Post a Comment