kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Tuesday, 26 March 2024

लठमार पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को मार गिराया

जौनपुर। होलिका दहन से पूर्व 23 मार्च 2024 के दिन घटित हुई घटना ना सिर्फ धमाल मचा रही है बल्कि पुलिस बर्बरता की निरंकुश हो चुकी कहानी को बयां करती नजर आती है। जहां थाने के समीप एक लठमार पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक पर ताबड़तोड़ की जा रही लाठियों की बौछार ने उसे मरणासन्न कर दिया।

सूत्रों के अनुसार बेलगाम हो चुकी बदलापुर पुलिस की कानून व्यवस्था आज सवालों के कटघरे में खड़ी नजर आती है जहां दिनदहाड़े थाने के ठीक सामने लबे रोड वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी एक युवक पर लाठियों की लगातार बौछार कर रहा है प्रत्यक्षदर्शी सरकारी काम में बाधा ना डालते हुए सिर्फ उसका बेबसी और लाचारी में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। मानवाधिकार आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर हौसला बुलंद, दबंग पुलिसकर्मी ने बेबस, लाचार, मजबूर , मजबूर व्यक्ति को मार गिराया। खबरों को संज्ञान में लेकर जिम्मेदार उच्च अधिकारी ने विभागीय अपराध पोसी पर खामोशी की चादरपोशी करते हुए जांच के आदेश की बात बताया। बेलगाम पुलिस के बर्बरता की चारों ओर घोर निंदा की जा रही है।

No comments:

Post a Comment