Tuesday, 26 March 2024

पुलिस की लाचारी से चटकी लाठियां एक की मौत

जौनपुर । विवेचना आज अकूत कमाई का जरिया बन चुकी है जहाँ  बेवजह हलाल होती जिंदगियां विभाग को मालामाल कर रही है।पुलिस की लाचारी से रंगारंग होली खेलते समय डीजे के सामने नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । इस खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई तथा कई लोग लहुलुहान हो गए है। घटना रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में घटित हुई है जहां दूर-दूर तक पुलिस की चुस्ती और मुस्तैदी नजर नहीं आयी।

    होली के दिन दोपहर डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्ष शराब के नशे में हाथापाई हो गयी। मुखबिर सूत्र और जिम्मेदार ख़ून की धार का इंतजार करते रहे। जिसके बाद नंदकिशोर पक्ष के लोग घर पर चले आए। बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के लोग घर पर लाठी डंडा लेकर आ गए। जिसको लेकर एक बार फिर मामला गर्म हुआ और कहासुनी के बाद लाठी चटकने लगी। देखते ही देखते नंदकिशोर पक्ष के नौ लोग लहुलुहान हो गए। अपराध पोशी के पश्चात सूचना पर गर्म जोशी से पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रामपुर इलाज के लिए पहुंचवाया। जहां से पांच लोगों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, ईलाज के दौरान नंदकिशोर की मौत हो गई । जबकि उनके बड़े भाई नंदलाल पटेल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है। सूचना पर  एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ,एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए ।

       सूत्रों के अनुसार बेवजह गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के आरोपी बनाए गए लोगों को जिला बदर कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा कर चैन की बांसुरी बजा रहीं थीं वहीं जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर खुलेआम मदिरा की दुकानों से लोग खुलकर रसपान कर रहे थे। जिस कारण अप्रिय घटना घटित हुई। घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रमीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना रामपुर अंतर्गत मई गॉव में दो पक्षों के बीच नाँच गाने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। केस दर्ज  कर नामजद 06 अभियुक्तों को बगैर मुठभेड़ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

No comments:

Post a Comment