जौनपुर। प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना के बाद भीषण जाम लग गया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घायलों को एंबुलेंस में माध्यम से अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि फतेहगंज बाजार में ऑटो बगल में चल रहे दूसरे कार को ओवरटेक करके आगे बढ़ा तभी सामने से आए रही ट्रक व बस देख चालक घबरा गया। इससे ऑटो अनियन्त्रित होकर पलट गई। बताते है कि प्रयागराज-जौनपुर मार्ग पर रविवार सुबह फतेहगंज बाजार में कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे 12 सवारी लदी ऑटो वाहन अनियन्त्रित होकर पलट गई।
इससे ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसी बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सहित दो लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ घायलों को निजी वाहन से अस्पताल भेजवा दिया। शहर से सिकरारा थाना क्षेत्र के दुदौली गांव की 45 वर्षीया उर्मिला चौरसिया पत्नी राजनारायण घर जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। उसी ऑटो में बच्चों के साथ शैक्षिक टूर पर जाने के लिए प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज प्रथम की प्रधानाध्यापिका आराधना सिंह व बभनौली गांव के त्रिभुवन गौतम व कुछ अन्य सवारी भी बैठे थे।
फतेहगंज बाजार में ऑटो बगल में चल रहे दूसरे कार को ओवरटेक करके आगे बढ़ा तभी सामने से आए रही ट्रक व बस देख चालक घबरा गया। इससे ऑटो अनियन्त्रित होकर पलट गई। हादसे में उर्मिला रोड पर जा गिरी और सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि फतेगंज प्रथम विद्यालय की शिक्षिका आराधना सिंह के सिर में गहरी चोट लगी। उन्हें निजी वाहन से अस्पताल भेजवाया गया। वहीं, त्रिभुवन गौतम के सिर में हल्की चोट लगी, जिनका स्थानीय उपचार कराया गया। ऑटो में बैठे अन्य यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गया। बक्शा थानाध्यक्ष मनोज सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर आवागमन बहाल कराया तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर मर्चरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
.jpg)

No comments:
Post a Comment