kashan

लोकबंधु राजनरायन का जीवन गरीबों के प्रति था समर्पित......................स्वाधीन सिंह छोटू की गोली मारकर हत्या.......................अधिवक्ता से दुर्व्यवहार, तहसील में हंगामा....................फिटनेस सेंटरों पर धांधली को लेकर दिया ज्ञापन....................अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.......................................

Friday, 8 March 2024

मन्दिर से शिवलिंग गायब, गांव में तनाव

जौनपुर। जिले में शुक्रवार की सुबह उस समय खलबली मच गई जब महाशिवरात्रि के अवसर पर मछलीशहर के ताजुद्दीनपुर शिव मंदिर में लोग पूजा करने पहुंचे तो शिवलिंग ही गायब था। जिससे मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया। शिवलिंग गायब होने से इलाके में तनाव की स्थिति रही। मामले की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। शिवलिंग गायब होने के बाद भक्तों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति हरिलाल ने  लोगों को समझा-बुझा कर नए शिवलिंग की स्थापना करवाने का आश्वासन दिया। घटना के बाद प्रशासन की टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची और शिवलिंग स्थापना में जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए। प्राचीन शिव मंदिर ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा में जंघई रोड   स्थित है। शिवरात्रि पर्व के अवसर पर सुबह पहुंचे पुजारी ने देखा तो शिवलिंग गायब था। इससे हड़कंप मच गया। मौके पर मछलीशहर कोतवाल पहुंचे और छानबीन शुरू की। नए शिवलिंग की विधि- विधान से लगवाने की कवायत शुरू हो गई है। 


No comments:

Post a Comment