जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को दरकिनार तथा पुलिस अधीक्षक की सख्ती को तार तार कर थाना प्रभारी लगातार बेबस लाचार का शिकार कर रहा है । चंदवक पुलिस की सरपरस्ती में गांव की अधिकांश बस्ती में भूमाफियाओं के आतंक का कहर जारी है जिन पर थाना प्रभारी आभारी है।
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट और अपराध तथा अराजकता को बल देने वाला थाना प्रभारी चंदवक चन्दन राय इन दिनों फिर सुर्खियों में शुमार होता नजर आ रहा है । जहां चंदवक थाना अंतर्गत ग्राम रामगढ़ निवासी आशीष नागर ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस उत्पीड़न से निजात हेतु लिखित पत्राचार करते हुए आरोप लगाया कि भूमाफियाओं को निजी लाभ पहुंचाने हेतु आशीष साहनी कांस्टेबल तथा अन्य एवं सीताराम उपनिरीक्षक थाना चंदवक एक राय होकर प्रार्थी की भूमिधरी आराजी संख्या 127 पर स्थगन आदेश के बावजूद जबरन गाली गलौज और जान माल की धमकी देते हुए अवैध कब्जा का षड्यंत्र अपना रहे हैं। प्रार्थी ने यह आरोप भी लगाया कि थाना प्रभारी चंदन राय इस आपराधिक खड्यंत्र में शामिल हैं जो भूमाफियाओं को उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कराने की फिराक में लगे हुए। पीड़ित बेबस लाचार प्रार्थी ने थाना अध्यक्ष के साथ-साथ उप निरीक्षक सीताराम कांस्टेबल आशीष साहनी एवं अज्ञात कांस्टेबल के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है। थाना प्रभारी लगातार पुलिस महकमें को दाग दार करता चला आ रहा है जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आता है।

No comments:
Post a Comment