kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Sunday, 12 May 2024

अवैध खनन में लिप्त जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली सीज

जौनपुर। फायदा के लिए कायदा बिगड़ना जिम्मेदारों की शोहरत बन चुका है। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध व्यापार संचालित कर रहे हैं। जनपद के अधिकांश थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लबे रोड बीच सड़क ट्रैक्टर ट्रालियों पर लादकर मिट्टी का अवैध व्यापार धड़ले से खनन माफिया करते हुए मगन हो रहे । भ्रष्टाचार की रस्म अदायगी होते ही जिम्मेदार मूकदर्शक बन जाते हैं । केराकत थाना क्षेत्र के टुसौरी गांव में खनन माफिया बेखौफ होकर कर बार पा रहे हैं जिन्हें लिखित शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार पकड़ नहीं पा रहे हैं । वहीं उप जिलाधिकारी बदलापुर संतबीर सिंह एवं तहसीलदार राकेश कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उमरी कला गांव में अवैध मिट्टी खनन करते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा।मांगने पर वाहन चालक मिट्टी खनन की परमिशन नहीं दिखा सके।ऐसे में एसडीएम के निर्देश पर महराजगंज पुलिस ने उक्त जेसीबी को सीज कर दिया जबकि ट्रैक्टर ट्राली का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण उसे लावारिस हालत में पुलिस ने कब्जे ले में ले लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर मामले की रिपोर्ट खनन एवं परिवहन विभाग को प्रेषित कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment