kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Monday, 3 June 2024

चोरों ने डेढ़ लाख का माल किया पार

 जौनपुर । चोरी की नहीं  लिखी जा रही एफआईआर के कारण चोरों का जलवा और दबदबा बरकार हैं। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव में बीती रात में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर दो कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग डेढ़ लाख के सोने के गहने व नगदी को पार कर दिया। बताते है कि उक्त गांव निवासी कन्हैया लाल यादव उनकी पत्नी एवं बहु कविता रोज की भांति खाना खाकर अंदर के दो कमरों में ताला लगाकर बाहर बरामदे में व हाल में सोने चले गए। 
             इसी दौरान बीती देर रात में किसी समय छत के रास्ते से चोर घर मे प्रवेश कर गए। घर के दोनों कमरे का ताला तोड़कर कन्हैया लाल यादव की बहू कविता के कमरे में प्रवेश कर गोदरेज की आलमारी का भी लाकर तोड़ दिया जिसमें रखा एक सोने का चौन, एक जोड़ा सोने का झुमका, दो सोने की अंगूठी, एक हाफ करधन, एक सोने का मंगलसूत्र तथा एक हजार नगदी रुपया को चोरों ने पार कर दिया।
            सुबह जब कन्हैया लाल यादव की बहू कविता की नींद खुली तो उसने देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था, उसने घटना की जानकारी अपने ससुर कन्हैया लाल को दिया कन्हैया लाल ने डायल 112 पर कॉल करके सूचना दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल कर रही तो घर से 50 मीटर दूर टूटा हुआ बक्सा भी मिला। कन्हैया लाल के मुताबिक गहने लगभग डेढ़ लाख के है।


No comments:

Post a Comment