kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Saturday, 8 June 2024

दिनदहाड़े हुई हत्या से मची दहशत

जौनपुर। अपराध का पारा लगातार उछाल मार रहा है। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सलारपुर घमहा गांव के पास बेख़ौफ़ अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की धारदार हथियार प्रहार करके बेरहमी से  मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई  हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। अपराध पोसी के पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस गर्मजोशी से जांच पड़ताल में जुट गई । 

सूत्रों के अनुसार आज दोपहर उक्त गांव में सड़क के किनारे एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिलने से दहशत फैल गई । खबर सुनकर मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई , सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी। मृत व्यक्ति की पहचान मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बारी गांव नेवादा गांव के निवासी ब्राह्मनंद प्रजापति 55 वर्ष के रूप में हुई है । शव के पास एक ऑटो रिक्शा भी मिला है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि मृतक ऑटो चालक हो सकता है।

No comments:

Post a Comment