kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Thursday, 13 June 2024

सोते समय अधेड़ की गोली मारकर हत्या

 जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पाल्हामऊ कला गांव में पाही पर सो रहे एक व्यक्ति की  बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । यह खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई , सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  उक्त गांव के निवासी 56 वर्षीय चन्द्रभूषण तिवारी पुत्र नरसिंह तिवारी कल रात को भोजन करने के बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित पाही पर सोने के लिए गए थे , रात में सोते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी । सुबह आसपास लोग वहां पहुंचे तो खून से लतफथ उनका शव मिला । यह खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रीत हो गई, हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा आला अफसर पहुंच गए , पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।  पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है।


No comments:

Post a Comment