kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Saturday, 8 June 2024

साढ़े सात लाख नकद सहित जेवरात की चोरी

जौनपुर। चोरी की नहीं लिखी जा रही एफआईआर के कारण चोरों का जलवा आज  शवाब पर नजर आता है।सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह - नजोपुर गांव में खेरों ने सात लाख नकदी सहित जेवरात पार कर दिया है। मामला बीते शुक्रवार की रात का है जब उक्त गांव निवासी जयस राज पुत्र हिरजू परिवार के साथ मकान में सो रहा था ,चोर रात में मकान की दीवाल तोड़कर घर के भीतर घुस गये और घर में रखा सात लाख पचास हजार नकदी व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये। गृहस्वामी को जब सुबह घटना की जानकारी हुई तो वह अवाक रह गया। पीड़ित द्वारा तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन की गयी।पीड़ित ने मामले में तहरीर देकर अपने पड़ोसी सच्चिदानंद व परमानन्द पुत्रगण राम आसरे तथा अन्य अज्ञात लोगों पर आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले में छानबीन की कार्रवाई कर रही है।


No comments:

Post a Comment