kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Friday, 12 July 2024

बदमाशों ने महिला को मारी गोली, हालत नाजुक

जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र में नकाबकोश बदमाशों ने बीती रात दो बजे धावा बोलकर घर के सामने बरामदे में सो रही मां और बेटी पर गोलियां बरसाकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया । गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया।   गोली माँ के सीने में लगी । हालत गंभीर देखते हुए  जिला अस्पताल भेजा गया,जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है । घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।  
        तेजीबाजार थाना क्षेत्र स्थित बारचौली गांव में  घर के सामने बरामदे में सो रही मां और बेटी को नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर निषाना बनाया। रेखा विश्वकर्मा पत्नी फूलचंद्र विश्वकर्मा को दो गोलियां लगने की बात बताई जा रही है । 
        घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्रवाई की जा रही है। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि बीती रात महिला को गोली मारी गई है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। 
              महिला की बेटी कामिनी को भी गोली छूकर निकल गई है, वह बाल-बाल बच गई है। गोली किन परिस्थितियों में चली इस मामले की जांच हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि फूलचंद विश्वकर्मा मुंबई में रहकर नौकरी करता है किसी से कोई रंजिश नहीं है और इस प्रकार की घटना से लोग स्तब्ध हैं। किसी से कोई दुश्मनी ना होना और रात में महिला के ऊपर फायरिंग होना अपने आप में एक संदिग्ध मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।


No comments:

Post a Comment