kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Sunday, 21 July 2024

शासनादेश की धज्जियां उड़ा रहा प्रदर्शनी संचालक

 


जौनपुर। शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में संचालित हो रही प्रदर्शनी नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। 

शासनादेश के अनुसार किसी भी स्कूल अथवा कॉलेज के प्रांगण या जमीन का व्यवसायीकरण नहीं किया जा सकता उसके बावजूद नियमों को ताक पर और रुपया हाथ पर रखकर नियमित तौर पर कॉलेज की इस जमीन का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। 

      सूत्रों के अनुसार मनोरंजन का हवाला देकर अवैध रूप से संचालित हो रही प्रदर्शनी लूटपाट का केंद्र बनती नजर आ रही है जहां प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क 10 या 20 रूपया नहीं बल्कि 40 रूपया वसूला जा रहा है तथा मनमाने तौर पर 80 से लेकर 100 रुपया का शुल्क झूला इत्यादि से वसूली की जा रही है। 

     छात्रों हेतु मनोरंजन के दृष्टिगत किसी भी प्रकार का कोई पास ना तो विद्यालय ना ही प्रदर्शनी संचालकों द्वारा दिया जा रहा है जिनके द्वारा खुलेआम छात्र-छात्राओं से भी बदस्तूर लूटपाट जारी है। 

     प्रदर्शनी से 20 मीटर की दूरी पर संचालित हो रहे अस्पताल को भी नजर अंदाज करके प्रदर्शनी हेतु प्राप्त की गई अनुमति और हल्का पुलिस द्वारा दी गई सहमति भी संदेश के घेरे में नजर आती है जहां अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों के संग घिनौना और अमानवीय कृत्य प्रदर्शनी संचालक के द्वारा शोर शराबा के रूप में बेखौफ होकर धड़ल्ले से किया जा रहा है। 

       प्रीत टाइम्स संवाददाता ने जब इसकी तहकीकात किया तो पता चला कि प्रदर्शनी संचालक कानून की धज्जियां उड़ाने के एवज में प्रतिदिन 50 हजार रुपए का भुगतान जिम्मेदारों को करता हैं। जिससे गदगद होकर हल्का पुलिस के साथ-साथ यातायात पुलिस भी चौक चौराहों की सुरक्षा को राम भरोसे छोड़कर प्रदर्शनी की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संभाल रही है। जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आता है।

No comments:

Post a Comment