kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Thursday, 1 August 2024

बाजार गये युवक की गोली मारकर हत्या

जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में बदमाशों ने गोली मारकर  एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस दुस्साहसिक घटना से पूरे क्षेत्र में दहषत व्याप्त  है। बताते है कि मृतक के पिता की तीन माह पूर्व  गांव में ही गोली मारकर पहले हत्या की गयी थी। सूचना मिलते ही   पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।  
          सराख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव के निवासी 28 वर्षीय अब्दुल्ला पुत्र स्वर्गीय एजाज कयार बाजार में सामान लेने गया हुआ था। वह बाजार से वापस लौट रहा था इसी बीच बदमाशों ने गोलियां चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
              यह  खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। परिजनो़ ने बताया कि जमीन को लेकर रंजिशवस तीन माह पूर्व पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब पुत्र की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों की तलाश की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment