kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Sunday, 18 August 2024

बेख़ौफ़ दरोगा बना रोमियो का मददगार

छींटाकशी की शिकायत करने वाले पिता की गर्दन फंसी

 जौनपुर।  केराकत पुलिस ने बेटी पर छींटाकसी करने वालों का महिमा मंडन

किया और शिकायतकर्ता बेटी के पिता और बेटी को थाने ले जा कर पिटाई कर दिया और हवालात में डालते हुए फर्जी मुकदमा भी ठोंक दिया। पीड़ित पिता पुलिस अधीक्षक तक अपने साथ न्याय की गुहार लगाई है लेकिन न्याय नहीं मिला है। घटना थाना केराकत की अधीनस्थ चौकी सरकी क्षेत्र का है। अमहित गांव के राजेश पान्डेय की बेटी कालेज में पढ़ने गयी है। कालेज से अपने सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। रास्ते में बसगित गांव के पास दबंग किस्म के युवक बेटियों पर छींटाकसी कर रहे थे। उसी समय राजेश पान्डेय घर से बाजार जा रहे थे।  बेटियों पर छींटाकसी का विरोध किए तो युवकों ने मारपीट कर लिया। घटना की खबर पीड़ित राजेश पान्डेय ने पुलिस चौकी सरकी को दिया चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र सोनकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और दबंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाय सीधे पीड़ित राजेश पान्डेय के उपर बिगड़ गये और पिता सहित बेटी को अपशब्दो से नवाजते हुए दोनो को चौकी पर उठा ले गये। 

          बेटी पर छींटाकसी करने वाले युवको को छोड़ दिए।  राजेश पान्डेय और बेटी को चौकी पर ले जाकर अपमानित किया फिर राजेश को पीटने के बाद हवालात में डालकर मुकदमा ठोंक दिया और धमकी दी कि ज्यादा उड़ोगे तो एससी-एसटी के मुकदमे में फंसा कर जीवन बर्बाद कर दूंगा। 

        पीड़ित राजेश पान्डेय बाहर आने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित वाराणसी परिक्षेत्र एवं प्रदेश के पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो को आनलाइन शिकायती पत्र भेजते हुए उपरोक्त आरोप के साथ अपने साथ घटित पूरी दास्तान बताते हुए न्याय की मांग किया है।  


No comments:

Post a Comment