kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Thursday, 22 August 2024

जर्जर भूकम्प रोधी प्राथमिक विद्यालय हुआ धराशायी

 जौनपुर। मछलीशहर तहसील के किशुनदासपुर में भूकम्प रोधी प्राथमिक विद्यालय का भवन आज शाम को एकाएक

धराशायी हो गया । संयोगवश स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं घटित हो सका । स्कूल गिरने की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमें में हलचल मच गयी। 

     प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार बजट का भारी भरकम धन खर्च कर रही है। इसके बाद भी शिक्षा का स्तर सुधर नहीं पा रहा है। कल तक मछलीशहर तहसील के प्राथमिक विद्यालय किशुनदासपुर भवन में दरार आयी थी लेकिन आज शाम को वह अचानक जमींदोज हो गया। संयोग अच्छा था कि स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं घटित हो सका। 

     भूकम्प रोधी विद्यालय के इस भवन को जर्जर होने की अखबारों में प्रमुखता से छापी गयी  खबर को संज्ञान में लेकर स्कूल के हेड मास्टर ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया  जिस पर त्वरित कार्यवाही की जगह उसे नजरअंदाज किया गया जिसके परिणाम स्वरूप बारिश की मार से लाचार जर्जर हो चुका विद्यालय का भवन आज  भरभराकर धराशायी हो गया।

No comments:

Post a Comment