kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Monday, 26 August 2024

चोरों का जलवा और दबदबा बरकरार ,जिला सूचना अधिकारी बनी शिकार

 जौनपुर। पुलिस के रहमों करम पर चोरी ,डकैती, लूट ,छिनैती और उचक्का गिरी की धूल फांकती तहरीर नयी नज़ीर पेश कर रही है। बेकसूर  आरोपी जेल की शोभा बढ़ा रहे हैं जबकि पेशेवर अपराधी करतब दिखा रहे हैं। जहां लाइन बाजार थाना अंतर्गत ट्रांज़िट कॉलोनी में जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय अपने घर का ताला बंद करके वाराणसी चली गई । दिल में चोरी की कामना लिए चोरों ने जिला सूचना अधिकारी मनोकामना के घर को अपना निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रूपए के जेवरात उठा ले गए ।

          सूत्रों के अनुसार एसपी व डीएम कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने न सिर्फ अपना जलवा और दबदबा कायम किया बल्कि पुलिस की चुस्ती दुरूस्ती , मुखबिर सूत्र और हिकमत अमली को बेनकाब कर दिखाया । घटना जिला सूचना अधिकारी से संबंधित होने के कारण पुलिस प्रकरण को संदिग्ध नहीं मान पा रही हैं।

          हौसला बुलंद बेख़ौफ़ पेशेवर चोरों ने बड़े इत्मीनान से अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए आलमारी और संदूक तथा अटैची इत्यादि को तोड़कर कीमती गहना, रुपया और जरूरी कागजात पर हाथ की सफाई कर दिखाया। चोरी की जानकारी मिलते ही जिला सूचना अधिकारी ने घर पहुंच कर पुलिस को सूचना दिया। चोरों की बीनछान के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया।

No comments:

Post a Comment