kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Friday, 9 August 2024

सरकार के पास युवा भविष्य के लिये योजना नहीं

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के चारों युवा संगठनों द्वारा क्रांति दिवस   के अवसर पर छात्र, नौजवान, पीडीए जागरूकता अभियान शुरू किया गया।   जनपद प्रभारी व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव शैलेश यादव, प्रदेश सचिव सुमित यादव  सहित उनके साथ आए हुए प्रांतीय पदाधिकारियों का जिले की सीमा पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अशोक नायक के नेतृत्व में  स्वागत किया ।  युवजन सभा  जिलाध्यक्ष अशोक यादव ,समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव,समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर द्वारा  टीडी कालेज मुख्य द्वार पर कैंप   फीस वृद्धि, शिक्षा बजट ने कटौती, पेपर लीक, आरक्षण में कटौती और नियुक्तियों में धांधली आदि भाजपा सरकार के उत्पीड़न से छात्र नौजवान और पीडीए समाज को जागरूक करने हेतु आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद प्रभारी शैलेश यादव प्रदेश महासचिव सयुस ने कहा कि भाजपा सरकार की छात्रों, युवाओं के कल्याण और भविष्य के लिये कोई योजना नहीं है। आज छात्र महंगी फीस,पेपर लीक साजिश, आरक्षण लागू न करने विश्वविद्यालयो में नियुक्तियों में भारी धांधली, भ्रष्टाचार का सामना कर रहे हैं। सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य तथा मल्हनी के विधायक लकी यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव ने पीडीए जागरूकता अभियान के माध्यम से संदेश वितरित करने तथा सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाने का आह्वान किया।


No comments:

Post a Comment