kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Thursday, 1 August 2024

कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जौनपुर। एंटी करप्शन टीम ने गुरूवार को कानूनगो को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही प्रकरण की जानकारी तहसील परिसर मे लोगों की भीड़ लग गयी। बदलापुर थाना क्षेत्र के  सुभाष चंद निगम ने एंटी करप्शन विभाग में सूचना दिया था कि तहसील के लेखपाल सुभाष चंद सरोज एक काम करने के लिए उनसे 5 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। ऐंटी करप्शन टीम ने नोटों पर केमिकल लगाकर निगम को दिया और योजना के तहत निगम ने जैसे ही नोट कानूनगो को पकड़ाया वैसे ही तुरंत टीम ने उसे धर दबोच लिया। अपने को फंसता हुआ देखकर कानूनगो इधर उधर की पैतरेबाजी करने लगा लेकिन टीम ने उसकी एक भी नहीं सुना। टीम द्वारा पकड़े गए कानूनगो को बक्शा थाने पर ले जाया गया है। 


No comments:

Post a Comment