kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Tuesday, 6 August 2024

सभासद परिजनों के ऊपर दर्ज हुआ फर्जी और मनमर्जी मुकदमा

 जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस आज भी फर्जी और मनमर्जी मुकदमों का कीर्तिमान स्थापित कर रही है जिसके अंतर्गत सभासद अनीता  यादव को अपने घर में बेटे की बर्थडे पार्टी मनाना महंगा पड़ गया । आरोप के अनुसार तीव्र आवाज में डीजे लगाकर देर रात्रि तक गाना बजाते हुये पार्टी करने के साथ ही बगल स्थित खेत के किनारे लगे बांसों को उखाड़कर फेंकने, खेत में बोयी मक्के की फसल को पैरों से कुचलकर बर्बाद करने, दूसरे दिन सुबह शिकायत करने पर पहुंची पुलिस के सामने गाली—गलौज देने एवं जानमाल की धमकी देने का बेबुनियाद आरोप सिपाह निवासिनी वर्तमान चाचकपुर वार्ड की सभासद अनीता के  परिजनों पर खड्यंत्रकारी एवं जलसाज हौसला बुलंद ,दबंग अपराधी प्रवृत्ति के पूर्व सभासद पुत्र ने लगाया । 

     कोतवाली पुलिस ने दबाव प्रभाव एवं लोभन और प्रलोभन में आकर शिकायत पर उपरोक्त मामले के बेकसूर आरोपियों के खिलाफ फर्जी और मनमर्जी मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरू कर दिया। 

   मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला की है जहां कई बार जेल जा चुका दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति का लाल बहादुर यादव उर्फ नैपाली निवासी सिपाह ने कोतवाली पुलिस से शिकायत किया कि मोहल्ले के ही सभासद मनीष यादव ने अपने भाइयों एवं साथियों के साथ मिलकर मेरे खेत के बगल में डीजे बजाकर रात्रि भर पार्टी किया। साथ ही मेरे खेत के किनारे लगे बांसों को उखाड़कर फेंकने के साथ ही मक्के की फसल को पैरों से रौंद कर नष्ट कर दिया। दूसरे दिन सुबह शिकायत किया तो मारपीट पर आमादा हो गये जहां से दूरभाष के माध्यम से शिकायत करने पर पहुंची पुलिस के सामने भी गाली—गलौज देते हुए जानमाल की धमकी देने लगे। कोतवाली पुलिस से लिखित ​शिकायत किया तो पुलिस ने सभासद मनीष यादव के साथ उनके भाई आशीष यादव, पिता बांके लाल यादव के अलावा सभासद के सहयोगी सुमित यादव, सत्यम यादव, अवधेश यादव, ऋषु यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध संख्या 291/20 24 अंतर्गत धारा 191 (2), 352, 351 (3), 324 (4) एवं 131 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया ।

     जालसाज, फरेबी एवं दबंग और अपराधी किस्म का कई बार जेल जा चुका पूर्व सभासद पुत्र लाल बहादुर उर्फ नैपाली एवं उसकी पूर्व सभासद मां के ऊपर दर्जनों आपराधिक मुकदमों के साथ साथ जालसाजी एवं फरेबी का भी मुकदमा 419,420 इत्यादि शहर कोतवाली थाना अंतर्गत दर्ज है। लाल बहादुर इसके पूर्व में भी अपने पट्टीदार परिजनों तथा होनहार बच्चों सहित दर्जनों लोगों के ऊपर अपनी 78 वर्षीय वृद्ध मां और पत्नी से छेड़छाड़ तथा अन्य मनगढ़ंत आरोप लगा चुका है। जो चिंता के साथ-साथ जांच कभी विषय नजर आता है।




No comments:

Post a Comment