कोतवाली पुलिस ने दबाव प्रभाव एवं लोभन और प्रलोभन में आकर शिकायत पर उपरोक्त मामले के बेकसूर आरोपियों के खिलाफ फर्जी और मनमर्जी मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरू कर दिया।
मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला की है जहां कई बार जेल जा चुका दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति का लाल बहादुर यादव उर्फ नैपाली निवासी सिपाह ने कोतवाली पुलिस से शिकायत किया कि मोहल्ले के ही सभासद मनीष यादव ने अपने भाइयों एवं साथियों के साथ मिलकर मेरे खेत के बगल में डीजे बजाकर रात्रि भर पार्टी किया। साथ ही मेरे खेत के किनारे लगे बांसों को उखाड़कर फेंकने के साथ ही मक्के की फसल को पैरों से रौंद कर नष्ट कर दिया। दूसरे दिन सुबह शिकायत किया तो मारपीट पर आमादा हो गये जहां से दूरभाष के माध्यम से शिकायत करने पर पहुंची पुलिस के सामने भी गाली—गलौज देते हुए जानमाल की धमकी देने लगे। कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत किया तो पुलिस ने सभासद मनीष यादव के साथ उनके भाई आशीष यादव, पिता बांके लाल यादव के अलावा सभासद के सहयोगी सुमित यादव, सत्यम यादव, अवधेश यादव, ऋषु यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध संख्या 291/20 24 अंतर्गत धारा 191 (2), 352, 351 (3), 324 (4) एवं 131 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया ।
जालसाज, फरेबी एवं दबंग और अपराधी किस्म का कई बार जेल जा चुका पूर्व सभासद पुत्र लाल बहादुर उर्फ नैपाली एवं उसकी पूर्व सभासद मां के ऊपर दर्जनों आपराधिक मुकदमों के साथ साथ जालसाजी एवं फरेबी का भी मुकदमा 419,420 इत्यादि शहर कोतवाली थाना अंतर्गत दर्ज है। लाल बहादुर इसके पूर्व में भी अपने पट्टीदार परिजनों तथा होनहार बच्चों सहित दर्जनों लोगों के ऊपर अपनी 78 वर्षीय वृद्ध मां और पत्नी से छेड़छाड़ तथा अन्य मनगढ़ंत आरोप लगा चुका है। जो चिंता के साथ-साथ जांच कभी विषय नजर आता है।

No comments:
Post a Comment