जौनपुर। सपा सभासद व भू माफिया बाला लखन्दर हत्या कांड का आरोपी षुक्रवार के दीवानी न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी है। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर रवाना कर दिया है। बस स्टेशन , रेलवे स्टेशनों पर संघन तलासी की जा रही है, मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली गोदान ट्रेन की तलासी ली गई।
ज्ञात हो कि 1 फरवरी 2021 की रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाशों ने सिटी स्टेशन के प्लेट फॉर्म नम्बर एक पर गोलियां चलाकर सैदनपुर गांव के निवासी व भू माफिया बाला लखन्दर यादव को मौत के घाट उतार दिया था , परिवार वालो की तहरीर पर पुलिस ने मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख समेत 3 लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू किया था , जीआरपी पुलिस की जांच में बाला की हत्या में सैदनपुर गांव के निवासी ओमचंद्र गुप्ता उर्फ पवन , उमेश गौड़ , मडियाहू थाना क्षेत्र के रामपुरनदी गांव के निवासी रितेश सिंह और महाराष्ट्र के शोलापुर के जयदीप प्रकाश गायकवाड़ को 10 फरवरी 2021 को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था । जयदीप प्रकाश गायकवाड़ को दीवानी न्यायालय में पेशी के लाया गया था , वह पुलिस को धता देकर फरार हो गया। इससे पुलिस विभाग में खलबली मच गयी।
.jpg)
No comments:
Post a Comment