जौनपुर। सुल्तानपुर जिले में आभूषण व्यापारी के शो रूम में करोड़ों रूपये की डकैती पड़ी । मुखबिर सूत्र सो गया चुस्ती और मुस्तैदी ध्वस्त नजर आयी । हमेशा की तरह मुस्तैदी में नाकाम पुलिस ने डकैती के इंतकाम का बदला लेकर अपनी पीठ थपथपाया एक को आरोपी बताकर मौत की नींद सुलाया शेष जेल भेजे गए जबकि वहीं करोड़ों रुपए का आज तक कुछ भी अता पता नहीं चल।
जिस कारण डकैती का शिकार हुआ स्वर्णकार भी मृतक मंगेश के परिवार की तरह अश्रु विलाप करता नजर आता है । पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर हुए मंगेश यादव के परिवार को न्याय दिलाने के लिए राजनीतिज्ञ सर गर्मियां तेज हो गई।
सपा, कांग्रेस के नेताओं का हुजुम उसके गांव अगरौरा पहुंच रहा है। जिसके कारण अगरौरा गांव सुर्खियों में आ गया। इसी बीच सोमवार की शाम से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही भाजपा नेता रोहित सिंह का एक वीडियों ने पूरे प्रकरण को ही बदल के रख दिया। राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।
पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टियों के नेताओं में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। उधर इस डकैती काण्ड के मुख्य आरोपी विपिन कुमार सिंह की एक पुरानी फोटो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में नीला झंडा और लाल टोपी का हुजूम दिख रहा है जिसमें आरोपी नेता की भूमिका अहम दिखाई पड़ रही है।
मालूम हो कि बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर जिले के ठठेरी बाजार में एक आभूषण व्यापारी के शो रूम में भीषण डकैती पड़ी थी। अपराध पोशी के बाद सक्रिय हुई पुलिस और यूपी एसटीएफ ने गर्म जोशी से कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया तथा जिले के अगरौरा गांव निवासी मंगेश यादव को मुठभेड़ में मार गिराया।
पुलिस मुठभेड़ में मंगेश के मारे जाने की खबर मिलते ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार जाति देखकर कार्य कर रही है। मुख्य आरोपी विपिन सिंह समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जबकि मंगेश यादव को पुलिस ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
एनकाउंटर के दूसरे दिन विधान परिषद के नेता विरोधी दल व एमएलसी लालबिहारी यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा नेता कार्यकर्ता मंगेश यादव के घर पहुंचकर शोकसंवेदना प्रकट किया। उसके बाद यूपी सरकार और मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों को कटघरे में खड़ा करते हुए सीधे आरोप लगाया कि पुलिस ने मंगेश की हत्या किया है जिसकी न्यायायिक जांच होनी चाहिए।
सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूरे लावलश्कर के साथ अगरौरा गांव पहुंचकर मृतक पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाने के बाद मीडिया से बात किया। अजय राय ने भी योगी सरकार और पुलिस को कटघरे खड़ा करते हुए न्यायायिक जांच की मांग किया।
उधर सोमवार की देर शाम भाजपा नेता रोहित सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। जिसमें उन्होने कहा है कि अगरौरा गांव शहीदों की धरती रही है। इस गांव के रामनंद और रघुराई चौहान ने देश की आजादी के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया है। दोनो लोग अंग्रेज सिपाही को मार डाला था उसके बाद गोरी फौजो ने रामानंद और रघुराई को गोलियों से भुनकर उनके शव को एक पेड़ पर टांग दिया था तीन दिन तक दोनों शहीदों के शव सड़ते रहे उसके बाद गांव के लोगो ने दोनों शहीदों की लाशो को पेड़ से उतारकर अंतिम संस्कार किया उसके बाद अपने पैसे से ग्रामीणों ने शहीद स्तम्भ बनवाकर हर वर्ष 23 अगस्त को बलिदान दिवस मनाया जाता है।
भाजपा नेता रोहित सिंह ने साफ कहा कि आज तक न तो कांग्रेस का कोई नेता न ही सपा का कोई नेता इन शहीदों की श्रध्दाजंलि देने के लिए पहुंचा । आज एक लाख के इनामी बदमाश के एनकाउंटर मारे जाने के बाद कांग्रेस, सपा के नेताओं के पहुंचने पर सवालियां निशान लगा रहा है।
डक़ैती कांड के पश्चात रोहित सिंह का यह वीडियों वायरल होते ही राजनीति में एक अलग सी अंगड़ाई नया मुकाम और आयाम लेती नजर आ रही है।
उधर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही सुल्तानपुर डकैती काण्ड के मुख्य आरोपी विपिन सिंह की तस्वीर में आरोपी विपिन सिंह बीच में बगैर टोपी खड़ा है उसके चारो तरफ लाल टोपी लगाये आन्दोलन कर्मी तथा नीला झंडा भी जर आ रहा है। इस फोटो से जिले की राजनीति और नेता तथा परेता में हलचल पैदा हो गयी है।

No comments:
Post a Comment