kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Monday, 16 September 2024

बेख़ौफ़ बदमाशों ने दादी पोता को दिनदहाड़े मारी गोली

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नाईगंज मोहल्ले में हौसला बुलंद बेख़ौफ़ बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हिकमत अमली और मुखबिर सूत्र को ध्वस्त तथा चुस्ती एवं दुरूस्ती को पस्त करके दुकान मे दिनदहाड़े घुसकर दादी पोता को गोली मारा और आराम से फरार हो गए । 

   दोनों घायलों की हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है । दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। अपराध पोशी के पश्चात मौके पर गर्मजोशी से पहुंचकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है । 

    सूत्रों  के अनुसार नईगंज मोहल्ला शनि यादव अपनी दुकान में दादी कमला यादव के साथ बैठा था । जहां  करीब साढ़े 11 बजे दिन में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और आराम से फरार हो गए ।बदमाशों की गोली शनि यादव के पीठ में तथा कमला देवी के पैर में गोली लगी है।

    दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। दिनदहाड़े हुई आपराधिक वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment