जौनपुर। अद्भुत अंतर्यामी पुलिस योजना से जनमानस त्रस्त तथा अपराधी मस्त नजर आते हैं । दिनदहाड़े लूट और रात के अंधेरे में सूट की योजना पेशेवर अपराधियों को खूब लुभा रही है। मौके वारदात पर पुलिस दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है । चंद घंटे में घटना का अनावरण आरोपियों के साथ किया जाता है जबकि रुपया सोना चांदी और गहना नदारत नजर आते हैं । जिसकी चपेट में आकर व्यापारियों के साथ-साथ आम जन की जिंदगी पिसती जा रही है। जहां पेशेवर अपराधी धन तो वहीं पुलिस फुटेज खंगाल रही है।
खेतासराय थाना अंतर्गत मनीखुर्द गांव के पास सोमवार को दिन दहाड़े बेख़ौफ़ पल्सर सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर एक पेट्रोल पम्प कर्मी से करीब साढ़े तीन लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। अपराध पोशी के पश्चात सूचना मिलते ही गर्म जोशी से सीओ शाहगंज, खेतासराय थाने की पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट गयी है। रास्ते में पड़ने वाले दुकानों व मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
सूत्रों के अनुसार खेतासराय थाना अंतर्गत मनीकला बाजार के पास स्थित एसके पेट्रोल पम्प कर्मी नीरज यादव पेट्रोल तीन लाख 55 हजार रूपये बैग में रखकर जिले की सीमा से सटे आजमगढ़ जनपद के फुलेश बाजार स्थित यूनियन बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था । रास्ते में मानीखुर्द गांव के पास सुनसान इलाके मेें पीछे से आये पल्सर सवार बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करके रूपयें से भरा बैग छीनकर आजमगढ़ की तरफ फरार हो गये। सूचना पर शाहगंज के सीओ अजीत प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया । अब रास्तें में पड़ने वाले दुकानों व मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पेट्रोल पम्प मालिक सूरज सिंह निवासी आमगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ की तहरीर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया ।

No comments:
Post a Comment