kashan

अधूरे अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.................................प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ जागरण अभियान तेज................................पुलिस में एक दर्जन से अधिक दरोगा स्थानांतरित...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.................................

Tuesday, 29 October 2024

गले पर चाकू लगाकर साढ़े चार लाख की लूट

जौनपुर। जिले के जलालपुर क्षेत्र के कबुलपुर गांव मे बदमाष बीती रात   घर मे 12 वर्षीय बालक के गर्दन पर चाकू लगाकर 15 हजार रुपये नगदी सहित साढ़े चार लाख रुपये के गहने लूट ले गए। 
           पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।  गांव निवासी तनवीर पत्नी इमरान मकान के दूसरे तल पर कमरे में सोई थी। रात को 12 बजे के बाद कूलर लगे जगह से दो बदमाश कमरे मे घुस गए। वहां पर तनवीर अपने बच्चों के साथ सोई थी। बदमाशों के घुसते ही उसकी नींद खुल गयी। एक बदमाश ने उसके 12 वर्षीय पुत्र अयान के गर्दन पर चाकू लगाकर  तनवीर के पास रखी आलमारियों की चाभी मांग लिया।उसके बाद उन लोगो ने दोनो के लॉकर तोड़कर आलमारियों में रखा 15 हजार नगद तथा एक सोने का हार,दो कंगन,दो कान का झाला,नाक की कील सहित लाखों रुपये का गहना उठा ले गए।
         जब बदमाश जाने लगे तो नीचे से ऊपर आने वाली सीढी के दरवाजे के ताले को बन्द कर दिया।उसके बाद तनवीर को धमकी देते हुए भाग गए।घटना से घबराई महिला ने उनके जाने के बाद वह शोर मचाई।तब लोगों को पता चला। लोग ताला तोड़कर ऊपर गए वहां कि स्थिति देखकर लोग हतप्रभ रह गये।देखते देखते वहां गांव के लोग जमा हो गए। पीड़िता का पति सऊदी अरब में रहता है।सुबह ग्राम प्रधान मुजम्मिल ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।  


No comments:

Post a Comment