उर्फ छोटू पुत्र रामजीत यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृत किशोर ताइक्वाड़ों का खिलाड़ी था । घटना के बाद थाना गौराबादशाहपुर के साथ ही कई थानों के पुलिस बल के साथ एसपी डा. अजय पाल शर्मा, डीएम दिनेशचंद्र सिंह, एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ केराकत अजीत कुमार, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिये।
कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजनों व ग्रामीणों को डेढ बजे विधायक जगदीश नारायण राय के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये देने को परिजन राजी हुये। मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। बताया जाता है कि चालीस साल पुराने जमीनी विवाद को लेकर बुधवार सुबह आरोपित लालता यादव का पक्ष विवादित जमीन पर साफ सफाई करने लगा। दूसरे पक्ष रामजीत के घरवालों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते मारपीट के साथ ही खूनी जंग में बदल गया।
इसी बीच एक पक्ष के युवक ने तलवार से अनुराग उर्फ छोटू की गर्दन पर प्रहार कर दिया। प्रहार से उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गयी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये। घटना से परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। घटना के बाद एसपी ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया। एसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक संदिग्ध को हिरासत में भी ले लिया गया है। मृतक के चाचा रामजस यादव की तहरीर पर लालता यादव समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर डीएम और एसपी मौजूद रहकर आवश्यक दिशानिर्देश देते रहे और डेढ बजे शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। मृतक के पिता रामजी रोजी रोटी के सिलसिले में कलकत्ता रहते है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment