संवाददाता : रामू गौतम
जौनपुर । रात के अधेरे में पुलिस की आरोपियों से तथा पेशेवर अपराधियों की जनमानस से निरन्तर
मुठभेड़ जारी है। जहां खुटहन थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेसहूंपुर गांव निवासी रविंद्र तिवारी उर्फ बन्दे तिवारी को बेख़ौफ़ अज्ञात बदमाशों द्वारा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।गणेश मेडिकल स्टोर बदलापुर से रात्रि लगभग 08 बजे मेडिकल बन्द कर के संचालक रविन्द्र तिवारी उर्फ बन्दे घर जा रहें थे कि रास्ते में घनश्यामपुर से लखनेपुर मार्ग के बीच मदारपुर गांव की पुलिया के पास कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया ।
किसी तरह अपनी जान बचाकर घनश्यामपुर चौराहे पर पहुंचे रविन्द्र तिवारी ने वहां से अपने घर पर फोन किया । घर के लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलावस्था में खून से लथपथ रविन्द्र तिवारी को बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, जहां पर इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

No comments:
Post a Comment