जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर - कोइलारी मार्ग के अईलिया गांव के समीप बुधवार की शाम सर्राफा व्यवसाई विक्रांत सेठ पुत्र चंद्रमोहन अपनी दुकान बंद कर कार से घर जा रहा था कि अज्ञात बदमाशो ने गोली मार दिया और फरार हो गए। भागते समय बदमाशो को देख ग्रामीण गाड़ी के पास पहुंचे तो चालक की सीट पर युवक लहूलुहान की हालत में पड़ा हुआ था। पहचान होने पर पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंच थानाध्यक्ष व परिजन उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए जहां युवक की स्थित नाजुक बनी हुई है ।
घटना की जानकारी होने पर मौके पुलिस अधिकारी सति फोर्स पहुंची लेकिन बदमाषों का कहीं पता नहीं लगा। ज्ञात हो कि चार किलोमीटर के अंदर दो चौकी होने के बाद भी बखौफ होकर बदमाश चोरी,छिनौती व गोली की घटनाओं की वारदात को अंजाम दे रहे हैं जिसको लेकर पुलिस पर सवालिया निशान लगाये जा रहे है।

No comments:
Post a Comment