जौनपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी को षिकायती पत्र देकर एक महिला ने उसको मृत घोषित करके जेठ व देवर द्वारा संपत्ति हड़प लेने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी ने जांचोंपरांत उपयुक्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद ग्राम निवासी बिट्टन देवी पत्नी स्वर्गीय मुन्नीलाल प्रजापति ने बताया कि 1980 में उनके पति की मृत्यु हो गई थी। 1990 में उनकी संपत्ति पर बिट्टन देवी का नाम चढ़ा, किंतु 1992 में उनके जेठ हरीलाल व देवर मनोहर लाल तथा लौटू राम राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर साजिश करके जीवित महिला को मृत घोषित करके अपने नाम वरासत दर्ज करके जमीन हड़प ली। जुलाई 2024 में उसे जमीन जोतने से मना करके घर से भी भगा दिया गया। तब वह जिलाधिकारी के समक्ष अपनी फरियाद लेकर आई।

No comments:
Post a Comment