Thursday, 28 November 2024

डीएम से मिलकर आर आई के भ्रष्टाचार के जांच की मांग

 जौनपुर। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आरटीओ ऑफिस के आर आई अशोक श्रीवास्तव पर

भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से लिखित शिकायत किया है । मीडिया को दिए बयान में प्रिंस सिंह ने कहा कि आर आई अशोक श्रीवास्तव अपने रिश्तेदार अर्पित श्रीवास्तव के नाम पर ARTO कार्यालय के सरकारी बिल्डिंग में सहज जन सेवा केंद्र के नाम पर खुलेआम वसूली करवा रहे हैं। इतना ही नहीं गाड़ी की दूसरी कॉपी लेने के लिए 2 हजार रुपये रिश्वत मांगा गया, जब इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा कि मुझे पांच लाख रुपये डीएम को देना पड़ रहा है। शिकायतकर्ताओ का आरोप सुनते ही जिलाधिकारी ने आरोपों की जांच करने का आदेश मातहत अधिकारी को दिया है। 

गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक प्रिंस सिंह के नेतृत्व में डीएम डॉ दिनेश चंद्र से मिलकर लिखित शिकायत किया कि  अनिल दुबे पुत्र स्व. अच्छेलाल दुबे वन विहार रोड के निवासी है। उन्हें अपने रिस्तेदार शारदा सिंह की मोटर साइकिल पंजीयन संख्या- UP62 S 7096 का स्वामी है। उस वाहन का पेपर खो गया था, नया पेपर बनवाने हेतु आवेदन किया हुआ है और सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कई दिन नए पेपर हेतु कार्यालय जाते थे,  द्वारा कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल दिया जाता था।  25 नवम्बर 2024 को समय करीब लगभग 1 बजे दोपहर में मैं और मेरे साथी प्रिंस सिंह (जिला संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी) एआरटीओ दफ्तर में R.I. के ऑफिस में गए और उनसे वाहन के पेपर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पीछे अर्पित बैठे हुए हैं उनसे मिल लीजिये। वहा जाने पर उनसे उक्त वाहन के पेपर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पेपर ऐसे नहीं मिलता है 2000 रूपये जमा करो तब मिलेगा।

      यह सुनकर हम लोग दंग रह गए और R I साहब के पास गए और पूछे कि किस चीज का यह 2000 रुपया मांग रहे हैं। R I  ने गर्म होकर कहा कि आप लोग जानते नहीं जिलाधिकारी को पांच लाख रुपये महीने का दिया जाता है और ऊपर तक पैसा भेजना रहता है, आप को पता नहीं है हम लोग इस बात का विरोध किये तो R.I.  ने अपनी पिस्तौल निकलकर टेबल पर रखा और कहा कि आप लोगों जैसे पदाधिकारी आते जातें हैं, जो करना है कर लेना और काम कराना है तो पैसा जमा करो नहीं तो काम नहीं होगा।

      इतने में ऑफिस में R I के साथ धन उगाही का कार्य करने वाले कई लोग आ गए और जबरदस्ती हाथा-पाई करने की कोशिश करने लगे। इसी बीच R I पुलिस अधीक्षक को फ़ोन कर हम लोगों के विरुद्ध मुक़दमा कायम करने के लिए कहा कि कुछ लोग ऑफिस में आकर गुंडा गर्दी कर रहें हैं हम लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो कहा कि आप हमें जानते नहीं, फर्जी मुकदमे में फंसाकर जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। आर आई अशोक श्रीवास्तव के गुंडागर्दी के चलते आए दिन आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment