Wednesday, 27 November 2024

संघर्ष समिति ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के औरी गांव के समीप स्थित टाईनाला जर्जर पुलिया पर हो रही भीषण सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर केराकत संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल सोनकर गांगुली की अध्यक्षता में लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से मिल पत्रक देकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की। आरोप है कि टोल कलेक्शन में मुनाफे के लिये एनएचएआई के अधिकारी व पुलिस प्रशासन जर्जर पुलिया के बीचो-बीच लोहे का पिलर लगवा दिया। जिसके चलते दो वर्षो में लगभग दो दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं में एक दर्जन से अधिक लोग जान गवा चुके है। 

         पुलिया पर हो रही दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी कोई लेने को तैयार नहीं है संभवतः यह कृत टोल संचालको के प्रभाव में उक्त पुलिया का नव निर्माण नहीं कराया जा रहा है। लोहे के पिलर के अवरोधकों से घटनाओं की पुनरावृति रोकने व जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई। 

          साथ ही एक माह के अन्दर क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण नहीं किया गया तो केराकत संघर्ष समिति आम जनमानस को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञात हो कि रविवार की देर रात्रि टाईबीर पुलिया पर दो वाहन सड़क के बीचों-बीच लगे लोहे के पिलर से टकरा जाने से दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सड़क के बीचों-बीच लगे लोहे के पिलर को हटवा दिया। इस अवसर पर समिति के फौजी सुबास यादव, सर्वेश दीक्षित, विजय यादव, वकील अंसारी, हँस कुमार सोनकर, आशुतोष सिंह, मनोज गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद  रहे।


No comments:

Post a Comment