kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Tuesday, 7 January 2025

सेवानिवृत्ति कर्नल का क्षेत्र वासियों ने भव्य स्वागत किया

जौनपुर । रामनगर के चकमहनी गांव निवासी जयशंकर प्रसाद मिश्र भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के बाद अपने पैतृक आवास चकमहनी आने पर गांव के लोगों सहित क्षेत्रीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।
       
          सबसे पहले क्षेत्र के सिहोरीवीर से सैकड़ों की संख्या में देश के सच्चे नायक कर्नल जयशंकर प्रसाद का माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा करते हुए गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी के बीच  गोपालापुर बाजार होते हुए चकमहनी गांव पहुंचे इस बीच भारत माता की जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

           कर्नल के पैतृक आवास पर आयोजित सेवानिवृत्त स्वागत समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों ने सेवानिवृत्त कर्नल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी।कर्नल जयशंकर प्रसाद मिश्र ने पूरे 38 वर्षो तक भारतीय सेना के गौरव के रूप सेवा दिया,और हिमाचल प्रदेश से सेवानिवृत्त हुए।सेवानिवृत्त कर्नल के दो पुत्र है मेजर विवेक मिश्र व लेफ्टिनेंट विमल मिश्र देश के सेवा में कार्यरत है। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेश पाठक,घनश्याम दुबे,रामकबाल दुबे,चन्द्रशेखर पटेल, विजय यादव प्रधान, विमल दुबे, सुरेश दुबे,सुनील पाल सहित बहुत लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment