kashan

सिपाही हुआ लूट का शिकार, मुकदमा दर्ज...........................5 लाख का जेवर सहित लाखों नगद उठा ले गए चोर.............................शादी में न हो अपशगुन, मां की लाश को दफनाया..........................रोडवेज बस और बुलेट बाइक की टक्कर में युवक गंभीर..............................द्वारपूजा में दुल्हे के भाई से 80 हजार की छिनैती......................मासूम बच्ची को पिता ने नदी में फेका, हिरासत में.......................अवैध अस्पताल संचालकों के हौसले बुलन्द.........................

Wednesday, 5 February 2025

अमृत सरोवरों में नहीं है एक बूंद पानी

जौनपुर। बदलापुर, ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लाखों रुपये खर्च से बने अमृत सरोवरों में एक बूंद पानी नहीं है। गर्मी की शुरुआत से पहले
ही 80 फीसदी सरोवरों में धूल उड़ने लगी है।

सरकार की मंशा है कि मनरेगा योजना के तहत बने तालाबों में पानी भरा रहे। जिससे गांव का जलस्तर बना रहे। सरोवर के पास ग्रामीण बैठ सकें। ब्लाक क्षेत्र में 41 अमृत सरोवर बनाये जा रहे थे। जिसमें 26 बनकर तैयार हो चुके हैं। 15 सरोवर तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। 

      पांच से दस लाख तक खर्च में बने तालाबों में एक भी बूंद पानी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तालाब में पानी ही नहीं तो इसके बनाये जाने का क्या उद्देश्य है। प्रीत टाइम्स संवाददाता ने बुधवार को कमालपुर गांव पहुंचकर अमृत सरोवर की स्थिति देखा तो तालाब में एक भी बूंद पानी नहीं मिला। यही स्थिति बरैया, तियरा, डड़ारी, पट्टीदयाल, ऊदपुर गेल्हवां गांव स्थित अमृत सरोवर की है। इस संबंध में बीडीओ धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि गर्मी आने से पहले सभी तालाबों में पानी भरवाया दिया जायेगा।


No comments:

Post a Comment